​इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, खुलकर चुराया प्रियंका-कियारा का स्टाइल​

Oct 2, 2023

अवनि बागरोला

माहिरा ने रचाया ब्याह

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हिल स्टेशन मरी में बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग गुपचुप अंदाज में ब्याह रचाया है।

Credit: Instagram

ड्रीमी वेडिंग

सफेद और पेस्टल ब्लू शेड के लहंगे में माहिका बेशक किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

Credit: Instagram

ब्राइडल लहंगा

माहिरा का ब्राइडल लहंगा बहुत ही बारीक पर्ल के काम वाला था, जिसे उन्होंने फुल स्लीव्स के मैचिंग ब्लाउज संग स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

लंबा घूंघट

पेस्टल शेड के लहंगे के साथ माहिरा ने लंबा घूंघट लिए अपनी ब्राइडल एंट्री की थी।

Credit: Instagram

मिया हुए फिदा

बेगम को दुल्हन वाले अंदाज में देख सलीम की आंखें खुशी से नम भी हो गईं थी।

Credit: Instagram

Veil लुक

माहिरा का ब्राइडल Veil वाला लुक बहुत हद तक परिणीति के लहंगे से मेल खा रहा था। हालांकि परी का लहंगा गोल्डन शेड वाला था।

Credit: Instagram

प्रियंका का स्टाइल चुराया?

माहिरा का घूंघट वाली दुल्हन का लुक बिल्कुल प्रियंका के स्टाइल वाला लग रहा था। पीसी ने भी अपनी शादी में ऐसी ही एंट्री मारी थी।

Credit: Instagram

पेस्टल वेडिंग

वाइट पेस्टल थीम वाली माहिरा की शादी कुछ हद तक कियारा और सिड की शादी वाली वाइब्स दे रही थी। कियारा ने भी शादी के लिए पेस्टल शेड का लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

डायमंड ज्वेलरी

पेस्टल लहंगे के साथ माहिरा ने अलाना पांडे जैसी सिंपल डायमंड की ज्वेलरी स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेबी गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये क्यूट निक नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें