Oct 28, 2023

​साड़ी पहन खूब लटके-झटके मारतीं हैं ये पाकिस्तानी हसीनाएं, हुस्न के आगे आलिया-परी भी फेल

अवनि बागरोला

बीड्स सीक्वेंस साड़ी

माहिरा खान की ये क्लासिक पेस्टल शेड की बीड्स और सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी बहुत ही कमाल का लुक दे रही है। माहिरा ने इसे सेक्सी ब्लाउज के साथ लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी साड़ी

एलिगेंट पेस्टल शेड की टैसल वर्क और गोटा किनारी की एम्ब्रॉयडरी साड़ी सायरा पर खूब खिल रही है।

Credit: Instagram

डायमंड सीक्वेंस साड़ी

रोज गोल्ड डायमंड सीक्वेंस वाली इस साड़ी को माया अली ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। आप इसे ब्लू ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बांधनी छापा साड़ी

नीले रंग की ये छापा पैटर्न बांधनी साड़ी भी अपने आप में कमाल का लुक दे रही है। क्लासी लुक के लिए आप इसे कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहने।

Credit: Instagram

6

Credit: Instagram

साटन सिल्क साड़ी

एलिगेंट गोल्डन शाइनी लुक वाली ये सिल्क की साड़ी में हानिया आमिर किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडेड ट्यूल फैब्रिक

सिल्क शेड का एम्ब्रॉयडरी वाली ट्यूल फैब्रिक साड़ी को हिरा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

स्टाइलिश रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी को आयजा खान ने फ्लोई फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

साटन साड़ी

फ्लोरल सिंपल वाली मावरा हुसैन की ये साड़ी भी अच्छी लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज भी जवां हैं मुकेश-नीता की इश्कबाजियां, फुर्सत में ऐसे करते हैं प्यार का इजहार

ऐसी और स्टोरीज देखें