Oct 30, 2024
Avni Bagrolaहानिया आमिर की ये लेटेस्ट लाइट ब्लू शेड की सिल्क फैब्रिक गोल गले तो ज़री वर्क वाली कुर्ती दिवाली के लिए कमाल है।
Credit: Instagram
गाउन स्टाइल की ये लॉन्ग हैवी ज़रदोज़ी वर्क की कुर्ती का लुक भी फेस्टिवल के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये बहुत ही खूबसूरत लुक वाली लखनवी वर्क की कुर्ती और गरारा का कॉम्बिनेशन पिक्चर परफेक्ट है।
Credit: Instagram
पीले रंग की ये अनारकली कुर्ती का डिजाइन भी खूब शानदार है। दिवाली के लिए ये लुक बेस्ट हो सकता है।
Credit: Instagram
बैंगनी रंग की ये हैवी ज़री वर्क की कुर्ती भी काफी प्यारी लग रही है। गोल गले की डिजाइन के साथ ज्वेलरी भी अच्छी लग रही है।
Credit: Instagram
गाजरी रंग की जालीदार डिजाइन वाली कुर्ती और दुपट्टा पैन्ट का कॉम्बिनेशन भी कम नहीं है।
Credit: Instagram
सफेद रंग की ये ए लाइन कुर्ती और मिरर वर्क की डिजाइन भी त्यौहार पर गजब लगेगी। ऐसी कुर्ती के साथ कंट्रास्ट लेगिंग या पैन्ट और अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
गोल गले की कॉटन की सिंपल और सुंदर लुक वाली कुर्ती का लुक तो बहुत ही जम ठम रहा है।
Credit: Instagram
हैवी मल्टीकलर थ्रेड और ज़री वर्क वाली ये कुर्ती का लुक अपने आप में ही जबरदस्त है। इस कुर्ती को आप स्वीटहार्ट नेक स्टाइल में सिलवा सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स