मां श्वेता से भी चार कदम आगे निकली पलक तिवारी, कड़ाके की ठंड में पहनती हैं ऐसे देसी ब्लाउज

Srishti

Dec 23, 2024

सीप ब्लाउज

आपने आजतक सीप वाली जूलरी खूब देखी होगी लेकिन पलक तिवारी तो सीप वाले ब्लाउज पहन नया ट्रेंड कर चुकी हैं। ये दिखने में भी खूबसूरत लगते हैं।

Credit: instagram

Homemade Hair Serum

फूल स्लीव ब्लाउज

सर्दियों में फूल स्लीव ब्लाउज तो साड़ी पर पहनने के लिए चाहिए ही होते हैं। ऐसे में आप पलक तिवारी जैसे फूल स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

कोल्ड शोल्डर वाले ब्लाउज काफी क्लासी लुक देते हैं। इस तरह के ब्लाउज को पलक ने भी खूबसूरती से कैरी किया है।

Credit: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज की बात ही अलग है। ये डिजाइन पतली लड़कियों पर और भी प्यारे लगते हैं।

Credit: instagram

स्ट्रैपी ब्लाउज

स्ट्रैपी ब्लाउज सबसे ज्यादा हसीन दिखते हैं। इस ब्लाउज में आपको हसीन लुक मिलता है। देखने में इफेक्ट हॉल्टर नेक वाला ही आता है।

Credit: instagram

ब्रालेट ब्लाउज

आजकल ब्रालेट ब्लाउज का फैशन है। आप भी चाहें तो ब्लैक साड़ी के साथ पलक तिवारी जैसे ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Credit: instagram

मॉर्डन लुक

श्वेता तिवारी को भी ऐसे मॉर्डन लुक काफी ज्यादा पसंद हैं। उनकी तरह ही पलक तिवारी भी ऐसे डिजाइनर ब्लाउज की शौकीन हैं।

Credit: instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज शिमरी साड़ी के साथ जचते हैं। आपको बस इस तरह की साड़ी के साथ मैचिंग कलर के ब्लाउज ही पहनने हैं।

Credit: instagram

डीप नेक ब्लाउज

डीप नेक वाले ब्लाउज लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। श्वेता तिवारी की लाडो को भी ये खूब भाते हैं। आप भी ये डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं हो रही आराध्‍या की एक्‍ट‍िंग की तारीफ, दादू-मम्‍मी नहीं यहां से सीख रहीं एक्टिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें