Oct 9, 2024
Avni Bagrolaकॉटन की इस पीली साड़ी में बेशक ही श्वेता जी स्वर्ग से उतरी परी लग रही हैं। कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ आप डेली में ऐसे लुक्स रिक्रिएट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये बेहद खूबसूरत शिफॉन की साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। बैकलेस डोरी ब्लाउज संग आप भी इसे फ्लॉन्ट करें।
Credit: Instagram
मिंट ग्रीन रंग की ये सीक्वेन की साड़ी तो बहुत ही कमाल है। डोरी वाले ब्लाउज के साथ ऐसी रेडी टू वियर साड़ी गर्ल्स पर गजब ढाएगी।
Credit: Instagram
प्री ड्रेप्ड रफल फ्रिल वाली ये साटन की साड़ी भी नए लुक में बेस्ट है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज में श्वेता जी और प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
नीले रंग की हैवी वर्क वाली साड़ी का लुक भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
बैगनी रंग की ये ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। कंट्रास्ट नारंगी ब्लाउज संग श्वेता की ये साड़ी खूब सज रही है।
Credit: Instagram
सिल्वर क्रश्ड फैब्रिक वाली साड़ी भी बहुत खूबसूरत लग रही है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की श्वेता की ये चिकनकारी साड़ी भी बहुत ही प्यारी लग रही है।
Credit: Instagram
पीले रंग की ये ऑर्गेंजा साड़ी भी श्वेता जी पर काफी जच रही है। साड़ी के साथ गोटा पत्ती वर्क का ब्लाउज और शानदार लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स