Oct 15, 2024

ताकत के लिए कौन सी मिठाई खा रहे पठानकोट के मर्द, फौलाद बनने लगती है बॉडी

Suneet Singh

पठानकोट

पठानकोट पंजाब का एक मशहूर शहर है। इस शहर में भारतीय सेना की कई महत्वपूर्ण छावनियां हैं।

Credit: Pexels/fb

करवा चौथ पर संभोग सही या गलत

पंजाब का मशहूर जिला

आबादी के लिहाज से पठानकोट पंजाब का छठा सबसे घना जिला है। यहां का खान-पान भी काफी विविधता भरा है।

Credit: Pexels/fb

मिठाइयों के लिए मशहूर

पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर बसे इस शहर में कई स्वादिष्ट मिठाइयां भी मिलती हैं।

Credit: Pexels/fb

पलंगतोड़ मिठाई (PGT)

पठानकोट की सबसे मशहूर मिठाई है पीजीटी। इसे पलंगतोड़ मिठाई कहा जाता है। यह एक तरह का हलवा होता है।

Credit: Pexels/fb

लाहौर से आई रेसिपी

पठानकोट की सबसे मशहूर मिठाई है पीजीटी। इसे पलंगतोड़ मिठाई कहा जाता है। यह एक तरह का हलवा होता है।

Credit: Pexels/fb

सीक्रेट रेसिपी

अपनी दुकान पर वह एक खास तरह का हलवा बनाते हैं। इसमें कई सीक्रेट चीजें डालते हैं। इसका रंग काला होता है।

Credit: Pexels/fb

सेना के अदिकारी ने रखा नाम

मिठाई की दुकान पर सेना के खूब लोग आते हैं। ऐसे ही एक बार सेना के किसी अधिकारी ने कह दिया कि इस मिठाई में इतनी ताकत है कि इसका नाम पलंगतोड़ मिठाई होना चाहिए।

Credit: Pexels/fb

मिठाई से ताकत का दावा

तब से यह पलंगतोड़ मिठाई पठानकोट की पहचान बन चुकी है। मिठाई खाने वालों का दावा है कि इससे मर्दाना ताकत बढ़ती है।

Credit: Pexels/fb

पठानकोट के मर्दों की पसंद

मिठाई के लिहाज से यह पीजीटी मिठाई पठानकोट के मर्दों में काफी पॉपुलर है। दूर-दूर से लोग यह खास मिठाई लेने आते हैं।

Credit: Pexels/fb

Thanks For Reading!

Next: काजू के नाम पर बिकती है ये शानदार मिठाइयां, UP में चलता है तीसरी वाली का सिक्का

Find out More