Nov 5, 2022

इन 4 तरीकों से घर बैठे करें पनीर के असली-नकली की पहचान

दीपक पोखरिया

टूटकर बिखरने वाला पनीर होता है नकली

पनीर को सबसे पहले हाथ में मसल कर देखें। अगर वो टूटकर बिखरने लगे तो समझिए कि वो पनीर नकली है।

Credit: iStock

नकली पनीर होता है टाइट

असली और नकली पनीर में एक सामान्य अंतर होता है। अगर पनीर टाइट निकले तो जान लीजिए कि ये मिलावटी पनीर है। टाइट पनीर खाते समय रबड़ की तरह खिंचता है।

Credit: iStock

नकली पनीर में आता है रंग

पनीर को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में उबालें। पानी में सोयाबीन का आटा और अरहर की दाल का पाउडर डालें। आटा मिलाने के बाद नकली पनीर का रंग लाल होने लगता है।

Credit: iStock

टिंचर आयोडीन से करें पनीर की जांच

पानी में पनीर को उबालकर फिर ठंडा कर लें। अब पनीर के टुकड़े में टिंचर आयोडीन की कुछ ड्राप डालें। अगर पनीर का रंग नीला हो जाता है, तो जान लीजिए कि ये पनीर मिलावटी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कुछ इस अंदाज में दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं, मिलेगा ढे़रो आशीर्वाद