Apr 12, 2024
अवनि बागरोलालहंगा, साड़ी तो सूट संग आप ऐसी गजरे वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ट्विस्ट करके आप बेहतरीन सी चोटी बना सकती हैं।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल परांदा वाली हेयरस्टाइल बनानी है, तो हैवी लटकन वाले ऐसे परांदे के साथ बेहतरीन लुक क्रिएट किया जा सकता है।
Credit: Instagram
साइड पार्टिशन वाले पफ के साथ ऐसी फिश ब्रेड अच्छा लुक दे रही है।
Credit: Instagram
पर्ल्स वाली एलिगेंट परांदी के साथ ऐसी सिंपल सी ब्रेड वाली चोटी कमाल का लुक दे रही है।
Credit: Instagram
देसी स्टाइल वाली डच ब्रेड भी सूट संग अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
मैसी लुक वाली ऐसी लूज ब्रेड वाली हेयरस्टाइल बड़े छोटे दोनों ही बालों पर अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
रिबन लेस के दो भागों में बनाई गई ऐसी चोटी का लुक भी बहुत ही प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
पफ मांगटीका वाली ये सिंपल सी हेयरस्टाइल तो सूट संग बैसाखी पर ट्राई करने के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
छोटे बाल वाली गर्ल्स ऐसी फ्रेंच ब्रेड ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स