छोटे बाल वाली गर्ल्स भी सूट संग ऐसे संवार सकती हैं बाल, देखें लेटेस्ट परांदा हेयरस्टाइल

Apr 12, 2024

अवनि बागरोला

ट्विस्टेड चोटी

लहंगा, साड़ी तो सूट संग आप ऐसी गजरे वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ट्विस्ट करके आप बेहतरीन सी चोटी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

लटकन वाली हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल परांदा वाली हेयरस्टाइल बनानी है, तो हैवी लटकन वाले ऐसे परांदे के साथ बेहतरीन लुक क्रिएट किया जा सकता है।

Credit: Instagram

फिश ब्रेड हेयरस्टाइल

साइड पार्टिशन वाले पफ के साथ ऐसी फिश ब्रेड अच्छा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

सिंपल चोटी

पर्ल्स वाली एलिगेंट परांदी के साथ ऐसी सिंपल सी ब्रेड वाली चोटी कमाल का लुक दे रही है।

Credit: Instagram

डच ब्रेड

देसी स्टाइल वाली डच ब्रेड भी सूट संग अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

मेसी लूज हेयरस्टाइल

मैसी लुक वाली ऐसी लूज ब्रेड वाली हेयरस्टाइल बड़े छोटे दोनों ही बालों पर अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

रिबन वाली हेयरस्टाइल

रिबन लेस के दो भागों में बनाई गई ऐसी चोटी का लुक भी बहुत ही प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

पफ हेयरस्टाइल

पफ मांगटीका वाली ये सिंपल सी हेयरस्टाइल तो सूट संग बैसाखी पर ट्राई करने के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

फ्रेंच ब्रेड

छोटे बाल वाली गर्ल्स ऐसी फ्रेंच ब्रेड ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की साड़ी नहीं ब्लाउज का कलेक्शन भी है लाखों में एक, गर्मियों में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें