बात-बात पर बच्चा देता है उल्टा जवाब तो डांटे नहीं, अपनाएं ये 4 उपाय, आएगा जल्द सुधार

Srishti

Jul 7, 2024

बच्चों की परवरिश

बच्चों का पालन-पोषण करना एक बड़ी चुनौती है। खासतौर से बच्चे अगर शैतान हों तो बात-बात पर पलटकर उल्टे जवाब देते हैं।

Credit: canva

धोनी के मोटिवेशनल कोट्स

जिद्दी बच्चे

कुछ बच्चे तो बहुत ज्यादा जिद्दी होते हैं जिसके कारण उनको कोई भी बात मनवाना बहुत मुश्किल होता है।

Credit: canva

कांवड़ यात्रा 2024

स्वभाव सुधारें

ऐसे बच्चों के माता-पिता इस बात को लेकर बहुत परेशान रहते हैं कि कैसे वो बच्चे के जिद्दी स्वभाव को सुधारें।

Credit: canva

4 आसान टिप्स

आइये आज हम आपको जिद्दी और बद्तमीज बच्चों को सुधारने के 4 आसान तरीके बताने वाले हैं।

Credit: canva

बच्चे को टोके नहीं

Credit: canva

लिमिट तय करें

बच्चों के लिए लिमिट तय होनी चाहिए। बतौर पैरेंट्स हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को बताएं कि उनका कहां और कितना बोलना जरूरी है।

Credit: canva

गलत शब्द

कुछ पेरेंट्स बच्चों को डांटते समय गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है। बच्चों के साथ हमेशा पॉजिटिव शब्दों का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

तेज आवाज

किसी भी बात को समझाते समय आप बच्चे से बहुत तेज आवाज में बात ना करें। हमेशा शांत मन से बच्चे से बात करें। इससे वो चिड़चिड़ा नहीं होगा।

Credit: canva

बच्चों के सामने झगड़ा

कई बार पेरेंट्स बच्चों के सामने छोटी-छोटी बातों पर लड़ने-झगड़ने लग जाते हैं, जिससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। फिर वह भी उसी नक्शेकदम पर चलने लग जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जायकेदार हैं देश के ये 10 रेलवे स्टेशन, यहां मिलता है स्वर्ग से भी लजीज खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें