वाइट सिल्वर सीक्वेंस वर्क की ये साड़ी लैकमे फैशन वीक में परी ने ओपन पल्ला स्टाइल में केप लुक वाले दुपट्टा ड्रेप के साथ स्टाइल की थी।
Credit: Instagram
ज्वेलरी ब्लाउज भी कमाल
साड़ी के साथ साथ परिणीति की वाइट डायमंड की चोकर और लेयर्ड ज्वेलरी भी खूब गजब लग रही थी। परी जैसे इस साड़ी मैचिंग के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज भी खूब जचेगा।
Credit: Instagram
जान्हवी को किया फेल
परी के साड़ी लुक के आगे जान्हवी कपूर का ये ब्लैक लेडी लुक थोड़ा फीका लगा। बॉडी फिट फिश कट लहंगा स्कर्ट के साथ जान्हवी ने ट्यूब चोली स्टाइल की थी।
Credit: Instagram
बोल्ड लुक
ब्लैक सेक्सी ड्रेस संग जान्हवी का बोल्ड न्यूड मेकअप भी कुछ कम नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
मल्ला की अदाएं
बोल्ड, सेक्सी और केजुअल लुक वाला मलाइका का ये जंपसूट और ब्लेजर लुक भी काफी कूल था।
Credit: Instagram
कातिल कियारा
ट्यूब सीक्वेंस बॉडी फिट ड्रेस में कियारा भी किसी से कम नहीं लग रही थीं।
Credit: Instagram
क्लासी स्टाइल
स्लीक लुक वाली पफी पोनीटेल और क्लासी ड्रेस को कियारा बहुत एलिगेंस के साथ फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
लहंगा लुक्स
वहीं तारा ने फ्लोरल ऑर्गेंजा तो तमन्ना ने सीक्वेंस टैसल और पर्ल वर्क वाला गजब का लहंगा पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बालकनी में लगा लें ये 5 पौधे, पास भी नहीं फटकेंगे मच्छर