Sep 27, 2023

​प्रियंका के जीजा ने जूता चुराई में सालियों को दिया खास तोहफा, हुईं मालामाल

अवनि बागरोला

राघव परी की शादी

शादी के बंधन में बंधे राघव और परिणीति बेशक ही किसी ड्रीमी कपल से कम नहीं लग रहे हैं।

Credit: Instagram

पर्ल वाइट वेडिंग

पेस्टल पर्ल वाइट थीम की शादी में कपल का लुक बहुत ही कमाल था। साथ ही दोनों ने जमकर शादी एन्जॉय भी की।

Credit: Instagram

खूब किया मजा

शादी में न्यूली वेडेड ने परिवार, दोस्तों से लेकर भाई-बहनों के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया।

Credit: Instagram

इमोशनल हुए राघव

शादी की रस्मों के बीच परी के पिया इमोशनल भी हो गए थे। हालांकि दोनों ने शादी की रस्मों में भी बढ़-चढ़कर मजा किया।

Credit: Instagram

नाच गाना तो रस्में

खूब नाच गाना और हू हल्ला करने के साथ साथ रागनिती ने फेरे से ज्यादा जूता चुराई की रस्म में एन्जॉय किया।

Credit: Instagram

राघव की जूता चुराई

राघव ने शादी में जूता छुपाई की रस्म को खूब एन्जॉय किया। बता दें कि प्रियंका के अलावा भी राघव की चार सालियां हैं।

Credit: Instagram

जीजा साली

चोपड़ा सालियों को जूता चुराई में जीजा राघव ने खूब महंगा तोहफा दिया।

Credit: Instagram

मानी डिमांड

राघव ने एक ही बार में अपनी सालियों की फर्माइश मान, उन्हों कीमती Kalichdi की डायमंड रिंग गिफ्ट की।

Credit: Instagram

पंजाबी रस्म

Kalichdi दुल्हन के चूड़े से बनी होती है। वहीं माना जाता है कि, जो भी इसे पहनता है अगली शादी उसकी होती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ईद पर काले रंग का जोड़ा पहन करें श्रृंगार, मियां जी कहेंगे माशाल्लाह

ऐसी और स्टोरीज देखें