Sep 19, 2023
काला कुर्ता और सफेद स्ट्रेट पजामा पहन राघव चड्ढा गजब लग रहे हैं।
Credit: Instagram
सिंपल सफेद शर्ट और पेन्ट में भी राघव कुछ कम नहीं लग रहे हैं। मालाएं पहने उनका नेता वाला लुक और मुस्कान काफी अट्रेक्टिव है।
राघव का ये ऑल ब्लैक पेन्ट शर्ट लुक बहुत ही हॉट लग रहा है। गर्ल्स को इम्प्रेस करने के लिए ये लुक बेस्ट है।
सनातनी अंदाज का राघव चड्ढा का ये लुक भी कुछ कम नहीं है। मंदिर में हैडसम हंक्स ऐसी धोती पहन सकते हैं।
विंटर वाले ओवरकोट जैकेट में राघव बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।
सफेद कुर्ते पजामे के साथ वाला राघव का ये पेस्टल पिंक जैकेट लुक अपने आप में ही कमाल है।
काले पठानी कुर्ते पजामे वाला राघव का ये लुक भी बेहतरीन है।
काली शर्ट और शॉर्ट्स में राघव के अंदर का खिलाड़ी ऊभर ऊभर कर बाहर आ रहा है।
बने संवरे बाल और शर्ट पेन्ट वाला ये लुक बहुत ही नर्डी वाइब्स दे रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स