Sep 19, 2023

​प्रियंका के जीजा के आगे पानी कम चाय हैं सभी बॉलीवुड सितारे, देखें राघव के कातिल लुक्स

अवनि बागरोला

कुर्ता पजामा लुक

काला कुर्ता और सफेद स्ट्रेट पजामा पहन राघव चड्ढा गजब लग रहे हैं।

Credit: Instagram

नेता लुक

सिंपल सफेद शर्ट और पेन्ट में भी राघव कुछ कम नहीं लग रहे हैं। मालाएं पहने उनका नेता वाला लुक और मुस्कान काफी अट्रेक्टिव है।

Credit: Instagram

ऑल ब्लैक लुक

राघव का ये ऑल ब्लैक पेन्ट शर्ट लुक बहुत ही हॉट लग रहा है। गर्ल्स को इम्प्रेस करने के लिए ये लुक बेस्ट है।

Credit: Instagram

धोती लुक

सनातनी अंदाज का राघव चड्ढा का ये लुक भी कुछ कम नहीं है। मंदिर में हैडसम हंक्स ऐसी धोती पहन सकते हैं।

Credit: Instagram

विंटर लुक

विंटर वाले ओवरकोट जैकेट में राघव बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।

Credit: Instagram

पेस्टल लुक

सफेद कुर्ते पजामे के साथ वाला राघव का ये पेस्टल पिंक जैकेट लुक अपने आप में ही कमाल है।

Credit: Instagram

पठानी कुर्ता पजामा

काले पठानी कुर्ते पजामे वाला राघव का ये लुक भी बेहतरीन है।

Credit: Instagram

स्पोर्टी लुक

काली शर्ट और शॉर्ट्स में राघव के अंदर का खिलाड़ी ऊभर ऊभर कर बाहर आ रहा है।

Credit: Instagram

नर्डी लुक

बने संवरे बाल और शर्ट पेन्ट वाला ये लुक बहुत ही नर्डी वाइब्स दे रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लटके-झटके मार क्रिकेटर्स को रिझाती हैं ये हसीनाएं, शुभमन गिल भी हैं अदाओं पर फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें