Jan 29, 2023

फिल्मों के कलेक्शन को क्यों कहते हैं Box Office

कुलदीप राघव

बॉक्स ऑफिस पर पठान की सुनामी

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान हर दिन इतिहास रच रही है। पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है और रिलीज के चौथे दिन पठान ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Credit: Timesnow Hindi

दुनियाभर में धूम

ना केवल देश में बल्कि पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

Credit: Timesnow Hindi

क्यों कहा जाता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है।

Credit: Timesnow Hindi

ऐसे नाम आया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्वीन एलिज़ाबेथ के जमाने में आम पब्लिक जमीन पर बैठकर प्ले देखती थी। उनके आगे एक बॉक्स घुमाया जाता था जिसमें स्वेच्छा से जमीन पर बैठे लोग कुछ राशि डाल सकते थे।

Credit: Timesnow Hindi

थिएटर में होता था बॉक्स

खास लोग एक स्पेशल बॉक्स में रिजर्व सीट पर बैठकर प्ले देखते थे। उन सीटों में बैठने के पैसे देने पड़ते थे। उस वक्त प्ले का कलेक्शन बॉक्स वाली सीटों से ही आता था इसलिए उस वक्त इस कमाई को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहा गया।

Credit: Timesnow Hindi

ये भी है लॉजिक

वहीं, पुराने थियेटर्स में टिकट की बिक्री के लिए एंट्रेंस के पास एक छोटा कमरा होता था। इस कमरे से टिकट बिक्री होती थी। बॉक्स जैसे शेप की वजह से उसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहा जाने लगा।

Credit: Timesnow Hindi

आज भी जारी है चलन

उसी चलन के अनुसार आज भी थिएटर्स में टिकट बिक्री के स्थान को बॉक्स का रूप दिया जाता है और उसके ऊपर बॉक्स ऑफिस लिखा होता है।

Credit: Timesnow Hindi

बॉक्स ऑफिस का मतलब

फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन जानना जरूरी है कि ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ये Box Office क्या बला है।

Credit: Timesnow Hindi

समझें इन टर्म का मतलब

बॉक्स ऑफिस पर टिकट बिक्री से होने वाली कमाई के आधार पर ही कहा जाता है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए या, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: भगवान राम के नाम पर रखे अपने क्यूट से बेबी का नाम, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

Find out More