Jan 28, 2023

कौन हैं पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, इस बॉलीवुड एक्टर से है कनेक्शन

कुलदीप राघव

पठान ने मचाया तहलका

फिल्म पठान से शाहरुख खान की चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी हुई है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है।

Credit: BCCL

पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। जहां पठान ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Credit: BCCL

सिद्धार्थ आनंद ने किया निर्देशन

फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ ने ही पूरे चार साल बाद शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर धांसू वापसी कराई है।

Credit: BCCL

फाइटर का भी करेंगे निर्देशन

बॉलीवुड में इन दिनों सिद्धार्थ आनंद के नाम की चर्चा है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पठान और ऋत‍िक रोशन एवं दीपिका पादुकोश की फाइटर जैसी फ‍िल्‍मों को डायरेक्‍ट कर रहे हैं।

Credit: BCCL

शहंशाह के प्रोड्यूसर के बेटे

सिद्धार्थ आनंद फ‍िल्‍मी घराने से ताल्‍लुक रखते हैं। फ‍िल्‍मों की समझ और शिक्षा उन्‍हें घर में ही मिली है। वह अमिताभ बच्‍चन की फ‍िल्‍म शहंशाह के प्रोड्यूसर बिट्टू के बेटे हैं।

Credit: BCCL

2001 में शुरू किया करियर

साल 2001 में सिद्धार्थ आनंद ने करियर की शुरुआत की थी। इस साल आई फ‍िल्‍म कुछ खट्टी कुछ मीठी फ‍िल्‍म में उन्‍होंने डायरेक्‍टर राहुल रवैल को असिस्‍ट किया था।

Credit: BCCL

टीनू आनंद से कनेक्शन

सिद्धार्थ आनंद जाने माने एक्टर, प्रोड्यूसर टीनू आनंद के भतीजे हैं। सिद्धार्थ मशहूर डायलॉग और स्क्रीन राइटर इंदर राज आनंद के पोते हैं।

Credit: BCCL

सलाम नमस्ते का निर्देशन

सिद्धार्थ आनंद ने साल 2004 में आई फ‍िल्‍म हम तुम की कहानी लिखी। इसके बाद साल 2004 में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फ‍िल्‍म सलाम नमस्‍ते से उन्‍होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा।

Credit: BCCL

वॉर का किया निर्देशन

सिद्धार्थ आनंद ने ता रा रम पम (2007), बचना ऐ हसीनों (2008), अनजाना अनजानी (2010), बैंग बैंग (2014), वॉर (2019) जैसी फ‍िल्‍मों का निर्देशन किया है। वहीं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म वॉर का निर्देशन भी उन्होंने ही किया।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: महिलाओं की ये आदतें पुरूषों को बिल्कुल नहीं आती हैं पसंद

Find out More