पवन कल्याण की तीनों बीवियां खूबसूरती में नहीं किसी से कम, सबसे छोटी वाली तो हैं हूर की परी

Jun 18, 2024

Avni Bagrola

पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन एक्टर रहे पवन कल्याण की प्रोफेशनल तो पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है।

Credit: Instagram

Alia Ranbir Age Gap

तीन बार की शादी

पवन जी ने 55 साल की उम्र में तीन बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी नंदिनी भी खूबसूरती और सादगी में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Happy Anniversary To wife

इतने साल चली शादी

पवन और नंदिनी जी करीब 11 साल तक शादी के बंधन में बंधे थे। 2008 में दोनों ने तलाक लिया था, हालांकि 2004 में ही पवन दूसरी पत्नी तब पार्टनर रहीं रेनू जी के बच्चे के पिता बन गए थे।

Credit: Instagram

दूसरी पत्नी

2009 में पवन जी ने एक्ट्रेस, स्टाइलिस्ट रेनू देसाई से शादी कर ली थी। दोनों उसके पहले लिव इन रिलेशनशिप में भी थे।

Credit: Instagram

खूबसूरती में नहीं किसी से कम

रेनू जी भी खूबसूरती तो सादगी में किसी से कम नहीं हैं। सादे लिबास में उनका रूप खूब खिलकर आता है।

Credit: Instagram

आज भी लगती हैं प्यारी

42 की उम्र में भी दो बच्चों के बाद रेनू जी बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके चेहरे के ग्लो से उम्र का पता लगाना मुश्किल है।

Credit: Instagram

विदेशी सुंदरी से हुई मोहब्बत

साल 2012 में रेनू जी संग तलाक के बाद पवन कल्याण ने 2013 में रशियन मॉडल, एक्ट्रेस अन्ना लेज़नेवा संग शादी की थी।​

Credit: Instagram

गजब की खूबसूरती

पवन जी की तीसरी पत्नी बेशक हर बॉलीवुड हसीना को कांटे की टक्कर देती है। ट्रेडिशनल अटायर में अन्ना और प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

गोरी मेम का देसी अवतार

अन्ना अक्सर ही देसी लिबास पहनतीं हैं, बेशक ही खूबसूरती से लेकर स्टाइल के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है', इन प्यार भरी शायरी से गर्लफ्रेंड को करें इंप्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें