मूंगफली के लड्डू कैसे बनाएं? बिना चीनी के ऐसे बनाएं लड्डू, देखें सिंगदाना लड्डू की रेसिपी

Srishti

Nov 25, 2024

सर्दियों का मौसम

सर्दियों का मौसम गया है तो ऐसे में मूंगफली के लड्डू खाना तो बनता है।

Credit: canva

मेथी मलाई मटर रेसिपी

सेहत के लिए अमृत

मूंगफली के लड्डू सेहत के लिए भी अमृत होते हैं। ये आपकी बॉडी को अंदर से गर्म रखते हैं और इम्यूनिटी पावर बढ़ाते हैं।

Credit: canva

लड्डू रेसिपी

आज हम आपको मूंगफली के लड्डू बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। इसे फॉलो करके आप घर पर ही इन लड्डूओं का स्वाद ले सकते हैं।

Credit: canva

सामग्री

मूंगफली का लड्डू बनाने के लिए आपको मूंगफली यानी सिंगदाने, घी, गुड़, इलायची पाउडर, नारियल (घिसा हुआ) और पानी चाहिए।

Credit: canva

भून लें

मूंगफली के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कप मूंगफली को अच्छे से भून लें और इसके छिलके उतार लें।

Credit: canva

दरदरा पीसें

अब रोस्टेड मूंगफली को मिक्सर में दरदरा पीस लें।

Credit: canva

गुड़ पिघलाएं

फिर एक पैन में 2 चम्मच घी डालकर इसमें गुड़ डालकर पिघलाना है।

Credit: canva

इलायची पाउडर और नारियल

गुड़ पिघलाने के साथ ही पिसी हुई मूंगफली भी इसमें एड करें और ऊपर से इलायची पाउडर और घिसा हुआ नारियल डालें।

Credit: canva

लड्डू तैयार है

अब सब चीजों को अच्छे से मिक्स करें और मिक्सचर को लड्डूओं की शेप दें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मसाले का पानी है तमन्ना की दमकती त्वचा का राज, 34 में लगती है 24 वाली त्वचा

ऐसी और स्टोरीज देखें