भूलकर भी न करें पिस्ता के छिलकों को फेंकने की भूल, इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

Medha Chawla

Dec 26, 2024

सुपरफूड

हर मौसम में खाया जाने वाला पिस्ता न्यूट्रिशन का भंडार है। ये शरीर को कई मायनों में फायदा पहुंचता है।

Credit: Canva

पौष्टिक गुणों से युक्त

पिस्ता वजन घटाने के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। ये हार्ट हेल्थ को भी सही रखता है। इसके नियमित सेवन से और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

Credit: Canva

पिस्ता के छिलके

पिस्ता खाने के बाद हम उसके छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये छिलके आपके लिए कितने कारगर साबित हो सकते हैं ?

Credit: Canva

छिलकों का इस्तेमाल

पिस्ता के छिलकों को फेंकने की जगह आप इसे कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। आज हम आपको प‍िस्‍ता के छिलकों का होममेड हैक बताएंगे।

Credit: Canva

सॉइल ड्रेनेज

अगर आप अपने घर में पौधों की ग्रोथ चाहते हैं तो आप पिस्ता के छिलकों को गमले के नीचे डालकर रख सकते हैं। ऐसा करने से पानी की निकासी सही ढंग से होती है।

Credit: Canva

पौधों का बचाव

ज्यादा पानी होने से मिट्टी में नमी बढ़ जाती है जिसकी वजह से पौधा खराब हो जाता है। पिस्ता के छिलके मिट्टी की सतह पर पानी नहीं जमने देते हैं।

Credit: Canva

आग जलाने में उपयोगी

पिस्ता के छिलके में प्राकृतिक ऑइल होता है जो ज्वलनशील होता है। इसे आप कैम्पिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आग आसानी से जल सकती है।

Credit: Canva

DIY ज्वेलरी

पिस्ता के छिलकों से आप कई तरह की एक्सेसरीज बना सकते हैं, जैसे कि ब्रेसलेट, हेयरपिन, नेकपीस और आर्टिफीशियल नेल।

Credit: Canva

होम डेकोर

पिस्ता के छिलकों को रंग कर आप अलग-अलग तरह की सजाने वाली होम डेकोर वस्‍तुएं बना सकते हैं जो आकर्षक और एस्थेटिक लगेंगी।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सानिया मिर्जा का ये रूप देख पाकिस्तान वालों के भी छूटते हैं छक्के, चौथी फोटो के आगे सब फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें