Dec 9, 2023

अंबानी से लेकर PM मोदी तक की पसंद है ये गुजराती खाना

Srishti Srishti

खाने के शौकीन

पीएम मोदी खाने के खूब शौकीन हैं। उन्हें गुजराती डिश उंधियो बेहद पसंद हैं। ये डिश मुकेश अंबानी की भी फेवरेट है।

Credit: canva

​पारंपरिक गुजराती डिश​

उंधियो एक पारंपरिक गुजराती डिश है, जो ढेर सारी सब्जियों और मसालों से बनाया जाता है। इसे खासतौर से सर्दियों के मौसम में खाया जाता है।

Credit: canva

उंधियो बनाने की सामग्री

उंधियो बनाने के लिए सुरती पापड़ा, छोटे बैंगन, शकरकंद, आलू, रतालू, कच्चे केले, तुअर दाना, सेम और हरा मटर चाहिए।

Credit: canva

उंधियो का मसाला बनाने की सामग्री

उंधियो का मसाला हरा धनिया, नारियल, भुनी हुई मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, तील, जीरा, हल्दी और नमक मिलाकर तैयार किया जाता है।

Credit: canva

बनाने की विधि

मसाला का पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को फूड प्रोसेसर, मोर्टार और मूसल का इस्तेमाल कर दरदरा पीस लें और साइड में रख दें।

Credit: canva

सब्जियां तैयार करें

ऊपर बताई गई सभी सब्जियों को धोकर काट लें और बैंगन में थोड़ा-सा मसाला पेस्ट भरकर एक तरफ रख दें।

Credit: canva

उंधियो पकाएं

इसके बाद एक पैन या कुकर में तेल गर्म करें। आधा मसाला पेस्ट डालें और भूनें। इसके बाद सुरती पापड़ा, बैंगन, शकरकंद, आलू, रतालू, कच्चे केले, तुअर दाना और वीर पापड़ी डालें।

Credit: canva

पानी डालकर सीटी लगाएं

इसके बाद पैन में पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। अगर प्रेशर कुकर में बना रहे हैं तो 1-2 सीटी आने तक पकाएं।

Credit: canva

तड़का लगाएं

अब एक अलग पैन में, तड़का लगाने के लिए तेल गर्म करें। इसमें राई और हींग डालें। अब इस तड़के को पके हुए उंधियो के ऊपर डालें और गर्मागर्म सर्व करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सास को पलकों पर बिठाती हैं ये बॉलीवुड बहुएं, रिश्ता देख जया जी भी पिघल जाएंगी