कुमार विश्वास ने गांव स्टाइल में बनाया आलीशान बंगला, जन्नत जैसी आती है फील

Medha Chawla

Nov 19, 2023

देश के जाने-माने कवि हैं डॉ. कुमार विश्वास

देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

Credit: Instagram

Good Morning Wishes

होम टाउन में बनवाया है आलीशान बंगला

कुमार विश्वास ने अपने होम टाउन पिलखुवा में अपना एक आलीशान बंगला बनवाया है, जिसका इंटीरियर एकदम गांव स्टाइल जैसा है।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan PKG

आलीशान बंगले को दिया है 'केवी कुटीर' नाम

कुमार विश्वास ने अपने इस आलीशान बंगले को 'केवी कुटीर' नाम दिया है।

Credit: Instagram

वैदिक प्लास्टर से बनाई गई हैं दीवारें

कुमार विश्वास ने बताया कि उन्होंने बंगले की दीवारों को वैदिक प्लास्टर से बनाया है।

Credit: Instagram

​बंगले को बनाने में इन चीजों का हुआ है इस्तेमाल

इसके अलावा बंगले को पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना, आंवला और शीशम के अवशेषों से तैयार किया है।

Credit: Instagram

​बंगले की चारदीवारी में की जाती है खेती

आलीशान बंगले की चारदीवारी के अंदर जमीन के एक बड़े हिस्से में खेती भी होती है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं बंगले की फोटो

कुमार विश्वास खुद सोशल मीडिया पर अपने आलीशान बंगले से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

Credit: Instagram

जन्नत जैसी आती है फील

आलीशान बंगले को देखने के बाद जन्नत जैसी फील आती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Y अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें