Dec 10, 2022
यदि आप भी झड़ते गिरते बालों से परेशान हैं और महंगे से महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन झड़ते बालों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए आज एक देशी दवा लेकर आए हैं, जिससे अपने बालों का मसाज कर आप लंबे घने और मजबूत बना सकते हैं।
Credit: istock
घी ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह चेहरे का नूर बढ़ाने के साथ आपके बालों को भी स्वस्थ रखता है। कैलोरी, सैचुरेटिड फैट, कैल्शियम, वटामिन और प्रोटीन से भरपूर घी का इस्तेमाल पुराने समय से लोग खाने के साथ बालों के तमाम रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए करते आ रहे
Credit: istock
बता दें बेजान बालों में जान डालने के लिए और झड़ते गिरते बालों पर लगाम लगाने के लिए घी अन्य तेलों के मुकाबले काफी फायदेमंद है।
Credit: istock
बता दें बालों में नमी के कारण बाल डल और डैमेज हो जाते हैं। वहीं घी में पाया जाने वाला हेल्दी फैटी एसिट बालों के स्कैल्प तक पोषण पहुंचाकर बालों को अंदर से मजबूत करता है।
Credit: istock
इसके लिए आपको एक कटोरी में एक बड़े चम्मच से मात्र एक चम्मच घी लेना है, इसे हल्का गर्म कर लें। क्योंकि सर्दियों में घी जम जाता है। इसके बाद उंगलियों से धीरे-धीरे जड़ों में मालिश करें। कुछ घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
Credit: istock
यदि आपको रातभर के लिए डीप कंडीशनिंग करनी है, तो रात में सोने से पहले घी से बालों का मसाज करें। इसके बाद सुबह शैम्पू कर लें। बता दें इससे बाल घी से मिलने वाले पोषक तत्वों को सोख लेता है, जिससे बाल घने लंबे और मजबूत होते हैं।
Credit: istock
यह ना केवल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है बल्कि इससे बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं। बता दें बालों से डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए घी किसी जादू से कम नहीं है।
Credit: istock
दो मुहें बाल बालों के गिरने का सबसे बड़ा कारण होते हैं। ऐसे में यदि आप भी दो मुहें बालों से परेशान हैं, तो इसके लिए एक चम्मच घी में जैतून का तेल मिलाएं और हल्के हांथ से बालों की मालिश करें।
Credit: istock
बता दें घी से मालिश करने के बाद आपके बालों में एक अलग ही शाइनिंग देखने को मिलेगी। यह एक तरह से कंडिशनर का काम करता है।
Credit: istock
यह पाठ्य सामाग्री इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों और आम धारणाओं पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More