Dec 10, 2022

टकलेपन व गंजेपन की समस्या होगी खत्म, देखें देशी दवा का जादू

आदित्य सिंह

​झड़ते गिरते बालों से हैं परेशान

यदि आप भी झड़ते गिरते बालों से परेशान हैं और महंगे से महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन झड़ते बालों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए आज एक देशी दवा लेकर आए हैं, जिससे अपने बालों का मसाज कर आप लंबे घने और मजबूत बना सकते हैं।

Credit: istock

बालों के लिए रामबांण

घी ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह चेहरे का नूर बढ़ाने के साथ आपके बालों को भी स्वस्थ रखता है। कैलोरी, सैचुरेटिड फैट, कैल्शियम, वटामिन और प्रोटीन से भरपूर घी का इस्तेमाल पुराने समय से लोग खाने के साथ बालों के तमाम रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए करते आ रहे

Credit: istock

बेजान बालों में आ जाएगी जान

बता दें बेजान बालों में जान डालने के लिए और झड़ते गिरते बालों पर लगाम लगाने के लिए घी अन्य तेलों के मुकाबले काफी फायदेमंद है।

Credit: istock

बालों को करे हाइड्रेट

बता दें बालों में नमी के कारण बाल डल और डैमेज हो जाते हैं। वहीं घी में पाया जाने वाला हेल्दी फैटी एसिट बालों के स्कैल्प तक पोषण पहुंचाकर बालों को अंदर से मजबूत करता है।

Credit: istock

हल्के हांथ से करें मालिश

इसके लिए आपको एक कटोरी में एक बड़े चम्मच से मात्र एक चम्मच घी लेना है, इसे हल्का गर्म कर लें। क्योंकि सर्दियों में घी जम जाता है। इसके बाद उंगलियों से धीरे-धीरे जड़ों में मालिश करें। कुछ घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें।

Credit: istock

करें डीप कंडीशनिंग

यदि आपको रातभर के लिए डीप कंडीशनिंग करनी है, तो रात में सोने से पहले घी से बालों का मसाज करें। इसके बाद सुबह शैम्पू कर लें। बता दें इससे बाल घी से मिलने वाले पोषक तत्वों को सोख लेता है, जिससे बाल घने लंबे और मजबूत होते हैं।

Credit: istock

डैंड्रफ की समस्या जड़ से करे खत्म

यह ना केवल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है बल्कि इससे बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं। बता दें बालों से डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए घी किसी जादू से कम नहीं है।

Credit: istock

दो मुहें बालों से दिलाए छुटकारा

दो मुहें बाल बालों के गिरने का सबसे बड़ा कारण होते हैं। ऐसे में यदि आप भी दो मुहें बालों से परेशान हैं, तो इसके लिए एक चम्मच घी में जैतून का तेल मिलाएं और हल्के हांथ से बालों की मालिश करें।

Credit: istock

आ जाएगी शाइनिंग

बता दें घी से मालिश करने के बाद आपके बालों में एक अलग ही शाइनिंग देखने को मिलेगी। यह एक तरह से कंडिशनर का काम करता है।

Credit: istock

डिस्क्लेमर

यह पाठ्य सामाग्री इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों और आम धारणाओं पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: AAP को रौंदने वाला कौन है ये शख्स, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग