Priyanka Chopra की डेढ़ साल बेटी के पास है लाखों का बैग, कीमत जानकर लगेगा झटका

कुलदीप राघव

Jun 17, 2023

प्रियंका के महंगे शौक

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने महंगे शौक की वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं।

Credit: Social-Media

बेटी का बैग लाखों का

अब उनकी बेटी भी एक महंगे बैग की वजह से चर्चा में हैं। उनकी बेटी मालती के पास लाखों का बैग है।

Credit: Social-Media

बेशकीमती है ये बैग

फोटो में प्रियंका की बेटी मालती एक बैग से खेलती नजर आ रही हैं। इसकी कीमत इतनी है, जितनी कई लोगों की सालाना सैलरी होती है।

Credit: Social-Media

लग्जरी ब्रांड का बैग

मालती का यह छोटा सा बैग लग्जरी ब्रांड 'Bvlgari' का है।

Credit: Social-Media

इस तरह बना है बैग

इस बैग को बछड़े के चमड़े से बनाया गया है, जिसमें हल्के सोने की परत वाले पीतल में एक स्नेकहेड क्लोजर है।

Credit: Social-Media

इतनी है कीमत

प्रियंका और निक जोनस की बेटी मालती का यह 'Bvlgari' बैग 2.45 लाख रुपए का है।

Credit: Social-Media

कहां से खरीदें

ऑफिशियल वेबसाइट पर 'सर्पेंटी फॉरएवर स्मॉल क्रॉस-बॉडी बैग' नाम से यह बैग उपलब्ध है।

Credit: Social-Media

वैकेशन पर प्रियंका

14 जून 2023 को प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार संग लिवरपूल ट्रिप कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थीं।

Credit: Social-Media

ग्रीन कलर का बैग

इसी वैकेशन पर मालती इस छोटे से ग्रीन कलर के बैग से खेलती नजर आई थीं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सनी पाजी ने बेटे की शादी में लगाई मेहंदी, तारा सिंह की तस्वीरें देख फैंस बोले- बधाई हो

ऐसी और स्टोरीज देखें