Oct 21, 2023
अवनि बागरोलाडीप स्वीटहार्ट नेक वाला मन्नारा का ये पीला गाउन सूट और क्लासिक दुपट्टे वाला लुक खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
हॉल्टर नेक हैवी पर्ल वर्क वाली चोली के साथ मैचिंग रफल वाला लहंगा बहुत ही ज्यादा चटक हसीन लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
बेबी पिंक शेड की ये नेट और हल्के सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी को मन्नारा ने ओपन पल्ला स्टाइल में बैकलेस डोरी ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
स्लिट पैटर्न का ये लहंगा बहुत ही हॉट लुक दे रहा है। आप इस स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक की चोली पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती पैटर्न की ये सिंपल कुर्ती भी मन्नारा के रूप में चार चांद लगा रही है।
Credit: Instagram
नीले रंग का ये घेरदार लहंगा और कंट्रास्ट का दुपट्टा अपने आप में ही गजब ढा रहे हैं। करवा चौथ पर ये लुक मांग टीका के साथ ट्राई कर सकते हैं।
Credit: Instagram
सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाला मन्नारा का ये लहंगा भी कमाल का है। गोल्डन सीक्वेंस चोली भी इसके साथ परफेक्ट रहेगी।
Credit: Instagram
सीधा पल्ला स्टाइल में मन्नारा ने बहुत ही रॉयल लुक वाली मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी की साड़ी पहनी है। लाल ब्लाउज इस साड़ी पर काफी जमेगा।
Credit: Instagram
चैक्स स्टाइल की ये बनारसी सिल्क साड़ी भी मन्नारा पर खूब जच रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स