Dec 18, 2024

सबसे ज्यादा कौन सी नौकरी करने वालों के होते हैं तलाक, कहीं आप भी तो नहीं कतार में

Suneet Singh

फ्लोइंग डेटा वेबसाइट के स्टैस्टिशियन नाथन यायू की एक स्टडी इश साल काफी चर्चा में रही।

Credit: Pexels

किन प्रोफेशन में सबसे ज्यादा तलाक

उन्होंने अपनी इस स्टडी में बताया है कि सबसे ज्यादा किन नौकरियों में लगे लोगों के होते हैं तलाक। आइए डालते हैं नजर:

Credit: Pexels

1. गेमिंग मैनेजर्स

कसीनो और दूसरे गैम्ब्लिंग माहौल में काम करने वालों का डिवोर्स रेट 52.9 प्रतिशत है।

Credit: Pexels

2. बारटेंडर्स

दूसरे पायदान पर हैं बारटेंडर्स। इनके तलाक की दर 52. 7 प्रतिशत है।

Credit: Pexels

3. फ्लाइट अटेंडेंट्स

50.5 प्रतिशत की दर के साथ इस लिस्ट में फ्लाइट अटेंडेंट्स तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: Pexels

4. ब्लू कॉलर जॉब्स

ब्लू कॉलर नौकरी करने वाले का तलाक दर 50.1 प्रतिशत है।

Credit: Pexels

5. टेली मार्केटर्स

अगला नंबर टेली मार्केटिंग कंपनी में काम करने वालों का है। टेली मार्केटर्स के तलाक की दर 47.8 प्रतिशत है।

Credit: Pexels

बता दें कि इन सभी प्रोफेशन में जो तनाव, कम पैसे और काम के ज्यादा घंटे समान हैं।

Credit: Pexels

इस स्टडी में तलाक के ज्यादातर मामलों में यही तीन फैक्टर्स प्रमुख पाए गए हैं।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: बिना जामन के दही कैसे जमाएं? 15 मिनट में ऐसे जमेगी दही, मिलेगा बाजार जैसा मीठा स्वाद

Find out More