बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने कटोरी भर-भर खाई थी ये आइसक्रीम, दिया था लाखों का ऑर्डर

May 17, 2024

अवनि बागरोला

अंबानियों की शादी

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में बेशक ही मुकेश और नीता अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Credit: Instagram

Best Kurti of India

खास इंतजाम

राधिका और अनंत की प्री वेडिंग में गहने, कपड़े से लेकर हर छोटा बड़ा इंतजाम एकदम ही गजब था।

Credit: Instagram

खाने की चर्चा

शादी के इंतजामों में परिवार द्वारा सर्व किए गए खाने की भी खूब चर्चा हुई थी।

Credit: Instagram

इतना था खाना

जामनगर प्री वेडिंग में करीब 2500 व्यंजन परोसे गए थे। जिसमें कुछ देसी ब्रांड्स भी शामिल थे।

Credit: Instagram

इस चीज की चर्चा

शादी के खाने में सबसे ज्यादा चर्चा खास अहमदाबाद से आई आइसक्रीम की रही।

Credit: Instagram

शंकर आइसक्रीम

अंबानी प्री वेडिंग में खास अहमदाबाद की शंकर आइसक्रीम सर्व की गई थी। जो करीब 1960 से शहर में एकदम प्रीमियम क्वालिटी की आइसक्रीम बेच रहे हैं।

Credit: Instagram

बढ़िया फ्लेवर्स

आइसक्रीम लाइब्रेरी नाम की इस दुकान पर आपको बहुत ही ज्यादा टेस्टी फ्लेवर्स वाली आइसक्रीम मिलेगी।

Credit: Instagram

अनोखी वैराइटी

आइसक्रीम की लिस्ट में काले जामुन, जामुन-मैंगो मिक्स, तरबूज, मिक्सड बेरीज जैसे अनोखे फ्लेवर हैं।

Credit: Instagram

1300 फ्लेवर्स

शंकर आइसक्रीम लाइब्रेरी की तरफ से अब तक 1300 से ज्यादा प्रकार की आइसक्रीम तैयार की गई हैं। इनमें कई तरह के फूल, मेवे, चॉकलेट और फल शामिल हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तीखी लाल मिर्च बन Cannes में पहुंची उर्वशी रौतेला, रेड कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जादू

ऐसी और स्टोरीज देखें