Feb 24, 2024
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चंट से शादी होने वाली है।
Credit: instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी।
Credit: instagram
इससे पहले 1 से 3 मार्च तक अंबानी एस्टेट में प्री-वेडिंग का आयोजन किया जाएगा।
Credit: instagram
क्या आपको पता है इस सबसे चर्चित कपल की उम्र में कितना अंतर है?
Credit: instagram
बिजनेसमैन वीरेन मर्चंट की बेटी राधिका का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था।
Credit: instagram
वहीं, अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था।
Credit: instagram
कपल की उम्र में कुछ ही महीनों का अंतर है। राधिका, अनंत से 4 महीने बड़ी हैं।
Credit: instagram
साल 2022 में अनंत और राधिका की सगाई राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी।
Credit: instagram
गुजरात के जामनगर में राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग होगी। प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए देश- विदेश से मेहमान जुटेंगे।
Credit: instagram
Thanks For Reading!