Jun 21, 2024
Avni Bagrolaमुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट खूबसूरती और स्टाइल में सास नीता अंबानी के नक्शे-कदम पर चल रही हैं।
Credit: Instagram
राधिका के प्री वेडिंग लुक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। राधिका ने शादी से पहले ही लाखों-करोड़ों के कपड़े चप्पल पहन इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
Credit: Instagram
लव लेटर वाले गाउन के बाद अब राधिका का ये ब्लश पिंक प्रिंसेस लुक वाला गाउन खूब सुर्खियों में है।
Credit: Instagram
टिशू सिल्क पैटर्न की ये एलिगेंट ट्रेल वाली ड्रेस के साथ राधिका ने प्रिंसेस स्टाइल में स्टोल भी कैरी किया था।
Credit: Instagram
परियों की कहानी की शहज़ादी वाले लुक की ये ड्रेस के साथ राधिका की ये सिल्वर शाइन वाली हील्स भी काफी चर्चा में है।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका की ये खास स्टिलेटोस हील्स में बहुत सारे क्रिस्टल्स जड़े हुए हैं। पेसिंल पैटर्न में ये बैलीज वाकई बेहद खूबसूरत और बेशकीमती है।
Credit: Instagram
राधिका की ये खास जिम्मी चू ब्रांड की हील्स पर 9 तरह से क्रिस्टल लगाए गए थे।
Credit: Instagram
राधिका की इन खास हील्स की कीमत करीब 3.76 लाख बताई जा रही है।
Credit: Instagram
राधिका की एक्सेसरीज भी कुछ कम नहीं थी। फेदर लुक की ये डायमंड वाली ईयररिंग्स भी कमाल का लुक दे रही थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स