लाखों की चप्पल पहनती हैं अंबानी बहू राधिका? शादी से पहले ही सास ससुर से मिला महंगा तोहफा

Jun 21, 2024

Avni Bagrola

अनंत अंबानी की मंगेतर

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट खूबसूरती और स्टाइल में सास नीता अंबानी के नक्शे-कदम पर चल रही हैं।

Credit: Instagram

Kareena Vs Karisma Wedding Look

प्री वेडिंग लुक्स वायरल

राधिका के प्री वेडिंग लुक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। राधिका ने शादी से पहले ही लाखों-करोड़ों के कपड़े चप्पल पहन इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Credit: Instagram

Yoga Day Quotes

नया लुक चर्चा में

लव लेटर वाले गाउन के बाद अब राधिका का ये ब्लश पिंक प्रिंसेस लुक वाला गाउन खूब सुर्खियों में है।

Credit: Instagram

लाखों की ड्रेस

टिशू सिल्क पैटर्न की ये एलिगेंट ट्रेल वाली ड्रेस के साथ राधिका ने प्रिंसेस स्टाइल में स्टोल भी कैरी किया था।

Credit: Instagram

ड्रीमी लुक में राधिका

परियों की कहानी की शहज़ादी वाले लुक की ये ड्रेस के साथ राधिका की ये सिल्वर शाइन वाली हील्स भी काफी चर्चा में है।

Credit: Instagram

क्रिस्टल हील्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका की ये खास स्टिलेटोस हील्स में बहुत सारे क्रिस्टल्स जड़े हुए हैं। पेसिंल पैटर्न में ये बैलीज वाकई बेहद खूबसूरत और बेशकीमती है।

Credit: Instagram

जिम्मी चू की हील्स

राधिका की ये खास जिम्मी चू ब्रांड की हील्स पर 9 तरह से क्रिस्टल लगाए गए थे।

Credit: Instagram

इतनी है कीमत

राधिका की इन खास हील्स की कीमत करीब 3.76 लाख बताई जा रही है।

Credit: Instagram

गजब स्टाइल

राधिका की एक्सेसरीज भी कुछ कम नहीं थी। फेदर लुक की ये डायमंड वाली ईयररिंग्स भी कमाल का लुक दे रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिंदगी की रेस में बनेंगे जीतने वाला घोड़ा, जीवन में उतार लें बराक ओबामा की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें