हर वक्त एक-दूसरे के साड़ी-गहने पहनती हैं अंबानी बहुएं, रिलायंस की मालकिन भी करती हैं रिपीट

May 30, 2024

Avni Bagrola

ईशा अंबानी की ज्वेलरी

साड़ी-कपड़ों से लेकर लग्जरी ज्वेलरी पहनने तक में ईशा अंबानी किसी से पीछे नहीं हैं, हालांकि ईशा अक्सर ही मां या भाभियों के गहने पहनती नजर आती हैं।

Credit: Instagram

मुसलमान क्यों लगाते हैं काजल?

मां का हार

ईशा ने जो भाई की अनंत की शादी जो ज्वेलरी पहनी थी, वो मां नीता अंबानी के सालों पुराने ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Instagram

Water Park In Delhi

नीता जी की जड़ाऊ हार

अंबानी लेडीज अक्सर ही अपनी ज्वेलरी रिपीट भी करती हैं। नीता जी ने अनंत के प्री वेडिंग में लाल कांचीपुरम साड़ी के साथ जो कुंदन जड़ाऊ का रानी हार पहना था, वो भी काफी पुराना है।

Credit: Instagram

Sattu Recipe in Hindi

सालों पुराना डिजाइन

ये रॉयल हार नीता अंबानी ने बहुत सालों पहले नारंगी लहरिया साड़ी लहंगे के साथ पहना था।

Credit: Instagram

कौन बनेगा अगला PM?

रिलायंस की मालकिन

खुद पूरे रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन कोकिलाबेन अंबानी भी अपनी साड़ियां रिपीट करती हैं, तो बहूओं के गहने-पर्स अलग अलग स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट करती हैं।

Credit: Instagram

हाल ही में किया रिपीट

गुजराती पटोला प्रिंट की ये लाल गुलाबी साड़ी कोकिलाबेन ने हाल ही में अनंत राधिका के प्री वेडिंग में सीधा पल्ला स्टाइल में फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

श्लोका का हार

श्लोका का ये बेशकीमती हार खूब वायरल हुआ था। इस हार को कई बार ईशा और राधिका दोनों पहन चुकी हैं।

Credit: Instagram

राधिका का लुक

गणेश चतुर्थी का ये राधिका का सीक्वेंस साड़ी वाला लुक भी खूब वायरल हुआ था। इस साड़ी के साथ राधिका ने श्लोका का ही डायमंड वाला हार और ईयररिंग्स पहनी है।

Credit: Instagram

भाभी की अंगूठी

ईशा अंबानी भी भाभी राधिका से चीजें मांगकर पहनती हैं। ईशा ने राधिका की ये तीन डिजाइनर डायमंड वाली रिंग वेस्टर्न लुक के साथ स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गिरकर फिर उठ खड़े होने का हौसला देते हैं स्वामी विवेकानंद के ये प्रेरक विचार

ऐसी और स्टोरीज देखें