Mar 2, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं। बहुत ही आलीशान सेटअप वाले प्री वेडिंग के लिए परिवार ने वेस्टर्न थीम फॉलो की थी।
Credit: Instagram
फंक्शन के लिए राधिका ने खास ब्लश पिंक और टील शेड का हैवी स्टोन वर्क फिश कट गाउन पहना था।
Credit: Instagram
राधिका के गाउन का नेकलाइन एकदम बार्बी जैसा था, ट्यूब लुक वाले गाउन के साथ लेदर शिमर वाली ट्रेल भी थी।
Credit: Instagram
राधिका ने खास लग्जरी ब्रांड Versace का गाउन पहना था।
Credit: Instagram
फिश कट बार्बी लुक गाउन के साथ राधिका ने डायमंड सेट पहना था। जो जेठानी श्लोका की छोटी ड्रेस को कांटे की टक्कर दे रही है।
Credit: Instagram
हैवी स्टोन वर्क गाउन के साथ राधिका ने येलो और वाइट डायमंड का नेकलेस, दिल के आकार वाली ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना था।
Credit: Instagram
राधिका के गाउन का डिजाइन पूरा ही हॉलीवुड की ब्लैक लाइवली के मैट गाला वाले गाउन से मेल खा रहा था।
Credit: Instagram
दोनों गाउन के कलर थीम के साथ नेकलाइन और स्टोन का वर्क भी बिल्कुल एक जैसा ही था। ब्लेक ने भी फिश कट पैटर्न का गाउन ही पहना था, जिसपर लेदर की ट्रेल थी।
Credit: Instagram
गाउन के साथ राधिका ने बस बो वाला लेदर ट्रेल नहीं यूज किया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स