अंबानी बहू होकर राधिका ने चुराया इस हॉलीवुड हसीना का गाउन, डिजाइन देख नहीं बता पाएंगे अंतर

Mar 2, 2024

अवनि बागरोला

राधिका-अनंत का प्री वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं। बहुत ही आलीशान सेटअप वाले प्री वेडिंग के लिए परिवार ने वेस्टर्न थीम फॉलो की थी।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

राधिका का लुक

फंक्शन के लिए राधिका ने खास ब्लश पिंक और टील शेड का हैवी स्टोन वर्क फिश कट गाउन पहना था।

Credit: Instagram

Importance of Jamnagar

गजब था डिजाइन

राधिका के गाउन का नेकलाइन एकदम बार्बी जैसा था, ट्यूब लुक वाले गाउन के साथ लेदर शिमर वाली ट्रेल भी थी।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

डिजाइनर गाउन

राधिका ने खास लग्जरी ब्रांड Versace का गाउन पहना था।

Credit: Instagram

जेठानी को टक्कर

फिश कट बार्बी लुक गाउन के साथ राधिका ने डायमंड सेट पहना था। जो जेठानी श्लोका की छोटी ड्रेस को कांटे की टक्कर दे रही है।

Credit: Instagram

गहनों का डिजाइन

हैवी स्टोन वर्क गाउन के साथ राधिका ने येलो और वाइट डायमंड का नेकलेस, दिल के आकार वाली ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना था।

Credit: Instagram

यहां से चुराया

राधिका के गाउन का डिजाइन पूरा ही हॉलीवुड की ब्लैक लाइवली के मैट गाला वाले गाउन से मेल खा रहा था।

Credit: Instagram

बिल्कुल कॉपी

दोनों गाउन के कलर थीम के साथ नेकलाइन और स्टोन का वर्क भी बिल्कुल एक जैसा ही था। ब्लेक ने भी फिश कट पैटर्न का गाउन ही पहना था, जिसपर लेदर की ट्रेल थी।

Credit: Instagram

क्या था अलग

गाउन के साथ राधिका ने बस बो वाला लेदर ट्रेल नहीं यूज किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में कियारा ने बिखेरा जलवा, ब्लैक ड्रेस में लगीं हूर

ऐसी और स्टोरीज देखें