Sep 28, 2024
Avni Bagrolaरणबीर आलिया और राहा कपूर का नया घर बनकर एकदम तैयार है। रणबीर का पुश्तैनी घर कृष्णा राज बंगला वाकई बेहद खूबसूरत तो लग्जरी और महंगा है।
Credit: Instagram
हालांकि रणबीर और आलिया का वास्तु पाली हिल वाला घर भी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। ये वही घर है जहां दोनों की शादी हुई और उनकी बेटी का जन्म भी।
Credit: Instagram
आलिया रणबीर के इस घर का एक एक कोना एस्थेटिक्स से भरा हुआ है। घर की वाइट और वुड फर्निश वाली है।
Credit: Instagram
इस सुपर लग्जरी घर का लिविंग एरिया बेहद खूबसूरत और कम्फी है। बड़े काउच, टेबल और बड़ी सी खिड़की के साथ वाला घर काफी सुंदर है।
Credit: Instagram
आलिया और रणबीर का नंबर 8 से गहरा संबंध है, इसलिए उनके घर के लिविंग रूप में बड़ी सी इस नंबर की फुटबॉल टी शर्ट है। और छोटे मोटे प्लांट्स का डेकोरेशन है।
Credit: Instagram
इस घर में काफी सारी बुक्स का भी कलेक्शन स्टोर किया हुआ है। घर में बेहद खूबसूरत शेल्फ्स भी बने हैं।
Credit: Instagram
राहा के रूम में भी काफी प्यारी सी फुटबॉल की जर्सी फ्रेम की हुई है। मल्टीकलर डॉट्स वाली थीम वाला राहा का रूम काफी क्यूट होगा।
Credit: Instagram
बड़ी बड़ी दीवार, दरवाज़ो वाला घर काफीव कूल है। घर में कपल ने ऑफिस एरिया भी बनवाया है, मिनिमल लुक वाला घर अपने आप में ही परफेक्ट है।
Credit: Instagram
घर में एक छोटा सा बार काउंटर भी बनाया गया है। जो वुड वाले एस्थेटिक को खूब कॉम्पलीमेंट करता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स