​बेबी राहा के साथ ऐसे महल जैसे घर में रहते हैं रणबीर कपूर.. अंदर के नजारे नहीं होटल से कम ​

Sep 28, 2024

Avni Bagrola

कपूर परिवार का घर

रणबीर आलिया और राहा कपूर का नया घर बनकर एकदम तैयार है। रणबीर का पुश्तैनी घर कृष्णा राज बंगला वाकई बेहद खूबसूरत तो लग्जरी और महंगा है।

Credit: Instagram

अभी वाला घर नहीं कम

हालांकि रणबीर और आलिया का वास्तु पाली हिल वाला घर भी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। ये वही घर है जहां दोनों की शादी हुई और उनकी बेटी का जन्म भी।

Credit: Instagram

गजब का इंटीरियर

आलिया रणबीर के इस घर का एक एक कोना एस्थेटिक्स से भरा हुआ है। घर की वाइट और वुड फर्निश वाली है।

Credit: Instagram

लिविंग एरिया

इस सुपर लग्जरी घर का लिविंग एरिया बेहद खूबसूरत और कम्फी है। बड़े काउच, टेबल और बड़ी सी खिड़की के साथ वाला घर काफी सुंदर है।

Credit: Instagram

नंबर 8

आलिया और रणबीर का नंबर 8 से गहरा संबंध है, इसलिए उनके घर के लिविंग रूप में बड़ी सी इस नंबर की फुटबॉल टी शर्ट है। और छोटे मोटे प्लांट्स का डेकोरेशन है।

Credit: Instagram

बुक शेल्फ

इस घर में काफी सारी बुक्स का भी कलेक्शन स्टोर किया हुआ है। घर में बेहद खूबसूरत शेल्फ्स भी बने हैं।

Credit: Instagram

राहा का रूम

राहा के रूम में भी काफी प्यारी सी फुटबॉल की जर्सी फ्रेम की हुई है। मल्टीकलर डॉट्स वाली थीम वाला राहा का रूम काफी क्यूट होगा।

Credit: Instagram

ऑफिस एरिया

बड़ी बड़ी दीवार, दरवाज़ो वाला घर काफीव कूल है। घर में कपल ने ऑफिस एरिया भी बनवाया है, मिनिमल लुक वाला घर अपने आप में ही परफेक्ट है।

Credit: Instagram

बार एरिया

घर में एक छोटा सा बार काउंटर भी बनाया गया है। जो वुड वाले एस्थेटिक को खूब कॉम्पलीमेंट करता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जली हुई कढ़ाई को कैसे साफ करें? आटा और चावल करेगा मिनटों में कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें