इस पोज में बेहद क्यूट लगती हैं राहा कपूर, जानें नटखट राहा जैसे क्यों जीभ निकालते हैं बच्चे

Feb 22, 2024

अवनि बागरोला

क्यूट बेबी राहा

रणबीर और आलिया की बेटी राहा कपूर क्यूटनेस में हर किसी को फेल करती हैं।

Credit: Instagram

Gujarat Temples PKG

पापा की परी

भाई जेह के बर्थडे में पापा संग ट्विनिंग करतीं राहा कपूर बेहद प्यारी लग रही थीं। बेशक ही अभी से आलिया-रणबीर बेबी को बहुत कुछ सिखा रहे हैं।

Credit: Instagram

Breathing Problems in Kids

बेस्ट पोज

मीडिया के लिए राहा बहुत प्यारे पोज मारे, जिसमें उनका अपनी क्यूट सी जीभ दिखाता फोटो देख हर कोई दीवाना हो गया है।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

जीभ निकालना है खास

1 साल की राहा अक्सर ही जीभ निकालते हुए पोज मारती हैं, न केवल राहा बल्कि इस उम्र का हर बच्चा ऐसे करता है।

Credit: Instagram

क्या है मतलब

छोटे बच्चे अक्सर ही जीभ बाहर निकालकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं। जिसमें बड़ों की नकल करना भी शामिल है।

Credit: Instagram

चाहते हैं अटेंशन

8 महीने से ज्यादा बड़े बच्चे ऐसा बड़ों का अटेंशन पाने के लिए भी करते हैं। अगर आप बच्चे को ऐसा देख हंसते हैं तो उन्हें मजा आता है।

Credit: Instagram

भुख लगने का संकेत

ऐसा बच्चे तब भी करते हैं, जब उन्हें भुख लगती है।

Credit: Instagram

करते हैं फोकस

जीभ बाहर निकालने से बच्चे किसी चीज पर ज्यादा अच्छे से फोकस कर पाते हैं।

Credit: Instagram

खुशी जाहिर करने का तरीका

जीभ बाहर निकालने का मतलब नटखट अंदाज में खुशी जाहिर करना भी होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छोटे भाई के बर्थडे में ऐसे पहुंचा करीना का लाडला तैमूर, कपड़े देख फैन्स को लगा झटका

ऐसी और स्टोरीज देखें