मोहब्बत को बयां करती है राहत इंदौरी की शायरी, यहां पढ़ें उनके चुनिंदा शेर
Ritu raj
Jan 7, 2025
दोस्ती जब किसी से की जाएदुश्मनों की भी राय ली जाए
Credit: Instagram/X
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगाहमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा
Credit: Instagram/X
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हमआँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे
Credit: Instagram/X
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगेकम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते
Credit: Instagram/X
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता हैचाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है
Credit: Instagram/X
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने परजो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ
Credit: Instagram/X
घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनियाघर के अंदर दुनिया-दारी रहती है
Credit: Instagram/X
ये ज़रूरी है कि आँखों का भरम क़ाएम रहेनींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मेयारी रखो
Credit: Instagram/X
बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिएमैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, बस घोल कर पी जाएं Bill Gates की ये 10 बातें
ऐसी और स्टोरीज देखें