Jan 28, 2023

इस खास सलाद से फिट रहती हैं करीना कपूर, जानिए रेसिपी

Medha Chawla

सबसे फिट एक्ट्रेस

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। वह जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

Credit: Timesnow Hindi

डिलीवरी के बाद घटाया था वजन

करीना कपूर साल 2016 और साल 2021 में मां बनी थीं। करीना कपूर ने डिलीवरी के तुरंत बाद वजन घटाया था।

Credit: Timesnow Hindi

वर्कआउट और डाइट प्लान

करीना कपूर खान की फिटनेस का सीक्रेट वर्कआउट और डाइट पर सख्त कंट्रोल है।

Credit: Timesnow Hindi

राजमा सलाद फिटनेस का राज

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिट रहने के लिए राजमा सलाद खाती हैं। इसके कई फायदे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

बारीक कटा हुआ प्याज

राजमा सलाद के लिए बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, खीरा और धनिया चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

भिगा लें राजमा

राजमा को भिगा लें और उसे पूरी तरह से सोकने के लिए रख दें। इसके अलावा नमक और लाइम जूस चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

घटाता है कोलेस्ट्रोल

राजमा सलाद में काफी मात्रा में फाइबर होता है। ये कोलेस्ट्रोल को घटाता है। इसमें काफी मात्रा में आयरन में होता है।

Credit: Timesnow Hindi

ब्लड शुगर को रखता है स्थिर

राजमा सलाद में प्रोटीन होता है, ये शरीर में ब्लड शुगर को स्थिर रखता है।

Credit: Timesnow Hindi

हार्ट अटैक के रिस्क को घटाता है

राजमा सलाद हार्ट अटैक के रिस्क को घटा देता है। इसमें काफी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: वायसराय की पत्नी को पसंद नहीं आया था मुगल गार्डन, जानिए ये दिलचस्प बातें