Oct 10, 2024

ये 3 शौक रखते थे सादा जीवन जीने वाले रतन टाटा, अंतिम दिनों में जमकर जी अपनी जिंदगी

Suneet Singh

रतन टाटा का निधन

रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 86 की उम्र में बुधवार रात अंतिम सांस ली।

Credit: facebook

रतन टाटा का जीवन

रतन टाटा का जीवन करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा था। उन्होंने जिस कुशलता से टाटा को बुलंदियों तक पहुंचाया वह अपने आप में मिसाल है।

Credit: facebook

रतन टाटा की पर्सनल लाइफ

रतन टाटा का निजी जीवन भी बेहद रोचक रहा है। उन्हें 4 बार प्यार हुआ लेकिन हर बार उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रही।

Credit: facebook

सादा जीवन जीते थे रतन टाटा

पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा बेहद सादा जीवन में विश्वास रखते थे।

Credit: facebook

शौकीन भी थे रतन

वैसे रतन टाटा भले ही बेहद सदा जीवन जीते थे, लेकिन उन्हें कई चीजों का शौक भी था।

Credit: facebook

रतन टाटा के 3 शौक

रतन टाटा के 3 सबसे बड़े शौक में शुमार था प्लेन उड़ाना, कार चलाना और पियानो बजाना।

Credit: facebook

प्लेन उड़ाना

प्लेन उड़ाना रतन की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर था। उन्होंने इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली थी।

Credit: facebook

रिटायरमेंट के बाद बताई थी ख्वाहिश

Tata Sons के चेयरमैन पद से अपने रिटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने कहा था कि अब मैं अपना बाकी जीवन अपने शौक पूरे करना चाहता हूं।

Credit: facebook

रतन टाटा

उन्होंने कहा था कि अब मैं पियानो बजाऊंगा और विमान उड़ाने के अपने शौक को पूरा करूंगा।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: इस बॉलीवुड हसीना की खूबसूरती के कायल थे रतन टाटा? हुस्न के आगे ऐश-आलिया भी लगती हैं फीकी

Find out More