बनारसी गोल्डन साड़ी में पद्मश्री लेने पहुंचीं Raveena Tandon, देखें उनका Saree Collection

कुलदीप राघव

Apr 6, 2023

बुधवार को मिला पुरस्कार

बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है। बुधवार को दिल्ली में इस पुरस्कार को लेने वह अपने परिवार के साथ पहुंचीं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी में नजर आईं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद्मश्री प्रदान किया। इस अवसर पर रवीना टंडन गोल्डन रंग की बेहद शानदार बनारसी साड़ी में नजर आईं। इसका ब्लाउज ब्लैक था और रवीना ने बालों में गजरा लगाया था। उन्होंने अपने इस लुक से महफिल लूट ली।

Credit: Instagram

खास मौके पर साड़ी

रवीना टंडन खास मौके पर साड़ी ही पहना करती हैं। कोई अवॉर्ड समारोह हो या कोई खास अवसर तो साड़ी उनकी फर्स्ट च्वाइस होती है।

Credit: Instagram

एथनिक लुक

रवीना टंडन एक ब्रांड एंडोर्समेंट के दौरान इस लुक में नजर आई थीं। इस साड़ी में वह काफी दिलकश लग रही हैं।

Credit: Instagram

ऑरेंज साड़ी

इस ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी में रवीना बला की खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीर भी एक अवॉर्ड समारोह की है।

Credit: Instagram

डिजाइनर साड़ी

रवीना टंडन मुंबई में आयोजित अवॉर्ड समारोह में इस कॉफी कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं।

Credit: Instagram

रेडिमेड साड़ी

48 साल की उम्र में भी रवीना टंडन फैशन क्वीन हैं। वह हर रंग और स्टाइल को कैरी करती हैं। देखें इस रेडिमेड साड़ी को उन्होंने कितनी खूबसूरती से कैरी किया है।

Credit: Instagram

साड़ी में हॉट

साड़ी में भी कैसे हॉट लगा जा सकता है, कोई रवीना टंडन से पूछे। इस फोटो में साड़ी कैरी करते हुए भी रवीना बेहद हॉट लग रही हैं।

Credit: Instagram

ब्लैक साड़ी

रवीना टंडन को ब्लैक कलर बेहद पसंद है और ये रंग उन पर काफी खिलता है। इस ब्लैक साड़ी में रवीना 25 साल की नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Pushpa फेम रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग, आलिया और दीपिका को देती हैं टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें