मां रवीना को कांटे की टक्कर देती हैं राशा, 19 में दे रहीं 29 वाली हसीनाओं को मात

Ritu raj

Dec 26, 2024

राशा थडानी

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली हैं।

Credit: Instagram

फिल्म आजाद के प्रमोशन में बिजी

उनकी फिल्म आजाद के प्रमोशन शुरू हो गए हैं, जहां वो अपने लुक से सभी को दीवाना बना रही हैं।

Credit: Instagram

ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल

राशा ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल में अपनी मां रवीना को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

स्टनिंग तस्वीरें

राशा ने हाल ही में अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

Credit: Instagram

ब्लैक टॉप और लेदर पैंट

सामने आई तस्वीरों में राशा ब्लैक टॉप के साथ लेदर ब्लैक पैंट्स पहनी नज़र आ रही हैं।

Credit: Instagram

तान्या घावरी ने किया डिजाइन

राशा की इस ड्रेस को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने डिजाइन किया है।

Credit: Instagram

वन शोल्डर टॉप

राशा का वन शोल्डर ब्लैक टॉप बॉडी फिटेड है। जिसकी नेकलाइन को साइड नॉट बनाकर डबल लेयर किया और एक हिस्से को स्कार्फ की तरह टॉप से अटैच करके लुक दिया।

Credit: Instagram

एक हाथ में वॉच, तो दूसरे में रुद्राक्ष

रवीना की लाडली ने एक हाथ में वॉच, तो दूसरे में रुद्राक्ष के साथ ही कई सारे काले धागे पहनी हैं।

Credit: Instagram

गोल्डन हूप्स

वहीं गोल्डन हूप्स, रिंग, काला चश्मा और ब्लैक बैग के साथ उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: S अक्षर से बेबी गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये नाम, देखें क्यूट Baby Girl Names

ऐसी और स्टोरीज देखें