करवा चौथ पर खनकाएं पिया के नाम की चूड़ियां.. देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी कंगन फोटो

Oct 18, 2024

Avni Bagrola

करवा चौथ की चूड़ियां

करवा चौथ पर सजने संवरने का खास महत्व होता है, ऐसे में पिया के लिए खास श्रृंगार कर रही सुहागिनों के लिए करवा चौथ स्पेशल ये लाल लाल चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं।

Credit: Instagram

लाख की चूड़ी

लेटेस्ट और ट्रेडिशनल स्टाइल की चूड़ी तलाश रही हैं। तो ये गोल्ड वर्क की लाख की चूड़ी कड़े बेहतरीन हैं।

Credit: Instagram

वेलवेट की चूड़ी

वेलवेट और डोरी वर्क वाली ये लाल चूड़ियों का सेट भी करवा चौथ के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

कांच की चूड़ी

कांच की चूड़ी की ये लेटेस्ट डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप पतली चूड़ियों के बजाय ऐसे मोटे कंगन पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

डायमंड की चूड़ी

डायमंड और रूबी वाली खास चूड़ियां भी बहुत खूबसूरत लुक दे रही हैं। लाल रंग में आप ऐसी गोल्ड की चूड़ी भी बनवा सकती हैं।

Credit: Instagram

मोती की चूड़ी

लाल डायमंड और मोतियों से जड़े ये वाले कंगन चूड़ी भी बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।

Credit: Instagram

मैटल की चूड़ी

मैटल की चूड़ियां भी बहुत देसी ट्रेडिशनल लुक देती हैं।

Credit: Instagram

कुंदन चूड़ी सेट

लाल सफेद रंग का चूड़ा और उसके साथ कुंदन की चूड़ियां भी अच्छा लुक देती हैं।

Credit: Instagram

लटकन की चूड़ी

लटकन वाली लाल लाल चूड़ियां भी बहुत ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'धोखा खा लेना लेकिन धोखा मत देना...', कबीर के इन विचार में छिपा है सुखी जीवन का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें