Oct 18, 2024
Avni Bagrolaकरवा चौथ पर सजने संवरने का खास महत्व होता है, ऐसे में पिया के लिए खास श्रृंगार कर रही सुहागिनों के लिए करवा चौथ स्पेशल ये लाल लाल चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं।
Credit: Instagram
लेटेस्ट और ट्रेडिशनल स्टाइल की चूड़ी तलाश रही हैं। तो ये गोल्ड वर्क की लाख की चूड़ी कड़े बेहतरीन हैं।
Credit: Instagram
वेलवेट और डोरी वर्क वाली ये लाल चूड़ियों का सेट भी करवा चौथ के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
कांच की चूड़ी की ये लेटेस्ट डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप पतली चूड़ियों के बजाय ऐसे मोटे कंगन पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
डायमंड और रूबी वाली खास चूड़ियां भी बहुत खूबसूरत लुक दे रही हैं। लाल रंग में आप ऐसी गोल्ड की चूड़ी भी बनवा सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल डायमंड और मोतियों से जड़े ये वाले कंगन चूड़ी भी बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
Credit: Instagram
मैटल की चूड़ियां भी बहुत देसी ट्रेडिशनल लुक देती हैं।
Credit: Instagram
लाल सफेद रंग का चूड़ा और उसके साथ कुंदन की चूड़ियां भी अच्छा लुक देती हैं।
Credit: Instagram
लटकन वाली लाल लाल चूड़ियां भी बहुत ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स