तीखी लाल मिर्च से दिखेंगे तेवर, Christmas पार्टी में पहने ऐसी झट्टाक रेड ड्रेस

Srishti

Dec 19, 2024

शॉर्ट ड्रेस

आलिया भट्ट की ये शॉर्ट ड्रेस तो याद ही होगी आपको। इस तरह की स्ट्रैप वाली शॉर्ट ड्रेस क्रिसमस पार्टी में कमाल लगने वाली है।

Credit: instagram

Christmas Cupcake Recipes

वन शोल्डर ड्रॉप ड्रेस

करीना कपूर के कपड़े तो लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। यहां एक्ट्रेस वन शोल्डर ड्रॉप ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो पार्टी परफेक्ट है।

Credit: instagram

स्लिट ड्रेस

नोरा फतेही की ये स्लिट ड्रेस बेहद खूबसूरत है। इस ड्रेस को पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Credit: instagram

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर वाली ड्रेस स्लिम लड़कियों पर बेहद प्यारी लगती है। इस तरह की ड्रेस को आप बिना किसी जूलरी के भी पहन सकती हैं।

Credit: instagram

रफल्ड ड्रेस

रफल्ड ड्रेस में लड़कियां बड़ी प्यारी लगती हैं। यहां अनन्या पांडे को ही देख लिजिए।

Credit: instagram

हॉल्टर नेक ड्रेस

हॉल्टर नेक वाली ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस लड़कियों का रूप निखारती है और उन्हें क्लासी दिखाती है।

Credit: instagram

डीप वी नेक

डीप वी नेक वाली ड्रेस अगर आप ऑफिस में पहन सकती हैं तो आपको यही कैरी करना चाहिए। वहीं, अगर पार्टी कैजुअल है तब तो ये ड्रेस ही बेस्ट है।

Credit: instagram

लॉन्ग ड्रेस

लंबी हाइट की लड़कियों पर लॉन्ग ड्रेस खूब प्यारी लगती है। आप इस तरह की स्टाइलिश लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं।

Credit: instagram

कोटी ड्रेस

कोटी वाली रेड ड्रेस डिसेंट और एलिगेंट लुक देती है। इस तरह की ड्रेस को आप स्लीट लुक देकर कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vitamin E की गोली भी हो जाएगी फेल, चेहरे पर ग्लो के लिए चुरा लें श्वेता तिवारी का नुस्खा

ऐसी और स्टोरीज देखें