Jan 18, 2025

महंगे क्रीम पाउडर का बाप है ये लाल फूल, चेहरे पर जादुई निखार का रामबाण मानती हैं हसीनाएं

Suneet Singh

हर इंसान सुंदर नजर आना चाहता है। जो सुंदर है वो और भी सुंदर होना चाहता है।

Credit: Pexels/fb

सुंदरता

सुंदरता सिर्फ क्रीम पाउडर से ही नहीं आती। हमारे आसपास कई ऐसी चीजें हैं जो चेहरे पर निखार ला सकती हैं।

Credit: Pexels/fb

हमारे बगीचे में मौजूद एक खूबसूरत सा फूल है जो चेहरे पर जादुई निखार लाता है।

Credit: Pexels/fb

इस फूल का नाम है गुड़हल। अंग्रेजी में इसे Hisbiscus कहा जाता है।

Credit: Pexels/fb

गुड़हल के गुण

गुड़हल का यह फूल अपने अंदर पोटैशियम, थियामिन, मैलिक एसिड और पाइथन जैसे जरूरी तत्व समाए होता है।

Credit: Pexels/fb

ये ऐसे तत्व हैं जो सुंदरता को निखारते हैं। ये स्किन को और भी ज्यादा ग्लो कर देते हैं।

Credit: Pexels/fb

गुड़हल के एंटी बैक्टिरियल गुण भी चेहरे की सुंदरता के लिए रामबाण साबित होते हैं।

Credit: Pexels/fb

सुंदरता के लिए गुड़हल को पीसकर शहद के साथ चेहरे पर लगाना कारगर साबित होता है।

Credit: Pexels/fb

गुड़हल के फूल का फैसपैक लगाने से चेहरे की झुर्रियां भी काफी हद तक कम हो जाती हैं।

Credit: Pexels/fb

Thanks For Reading!

Next: रात के समय क्‍यों बाहर नहीं सुखाने चाहिए बच्‍चों के कपड़े, हैरान कर देगा कारण

Find out More