फटी की फटी रह जाएंगी बॉयफ्रेंड की आंखें, गर्ल्स बस ट्राई करें रीम समीर के देसी लुक्स

Dec 29, 2024

Avni Bagrola

रीम समीर का ये मेहंदी ग्रीन रंग का हैवी वर्क अनारकली सूट बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

सिल्क का ये बैगनी स्ट्रेट कुर्ता तो नेट जरी गोटे का दुपट्टा सेट भी गजब ही लग रहा है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती डिजाइन का ये फ्रॉक कुर्ता और पटियाला सलवार का डिजाइन भी शानदार है।

Credit: Instagram

रीम की साड़ी का भी जवाब नहीं ये ट्रांसपेरेंट साड़ी और ट्यूब वेलवेट ब्लाउज गर्ल ट्राई करें।

Credit: Instagram

सफेद ऑर्गेंजा साड़ी और गोल्डन डीप स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज भी बेस्ट है।

Credit: Instagram

प्लेन सिंपल और सुंदर लुक रीम समीर की लाल साड़ी और लखनवी वर्क ब्लाउज भी गजब है।

Credit: Instagram

लखनवी मिरर वर्क सफेद लहंगा चोली भी रीम पर खूब सज रहा है।

Credit: Instagram

स्काई ब्लू लहंगा और कंट्रास्ट का गुलाबी दुपट्टा सेट भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

गोल्डन डिजाइनर चोली के साथ ये ऑर्गेंजा वाइट लहंगा भी गर्ल्स पर कमाल लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस सफेद चीज से चेहरा धोती हैं श्वेता तिवारी, तभी 44 की उम्र में भी है चेहरे पर नूर

ऐसी और स्टोरीज देखें