Jan 4, 2025

भूलकर भी ना रखें रिश्ता, दिखे ये 6 संकेत तो तुरंत तोड़ लें दोस्ती, नहीं होगा पछतावा

Suneet Singh

दोस्ती

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं। किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर किसी को समझना है तो उसके दोस्तों को देख लो।

Credit: Pexels

दोस्ती में बिना किसी लालच के दो लोग एक साथ आते हैं और पूरी शिद्दत से उसे निभाते हैं।

Credit: Pexels

दोस्ती में संकेत

लेकिन दोस्ती में कई मोड़ ऐसे आते हैं जो संकेत देते हैं कि अब ये रिश्ता खत्म करने में ही भलाई है। आइए जानें वो संकेत:

Credit: Pexels

दोस्त ना करे पहल

अगर हर बार आप ही पहल कर रहे हैं और आपका दोस्त उसमें भी रुचि नहीं दिखाता तो समझ जाइए कि दूर होने का वक्त आ गया है।

Credit: Pexels

बुराई करना

दोस्त अगर अपने किसी पुराने दोस्त की बुराई करे तब आपको भी सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे दोस्त से दूर होना ही बेहतर है।

Credit: Pexels

बहाने बनाना

अगर आपका दोस्त जरूरत के वक्त बहाने बनाने लगे तो उस दोस्ती को तोड़ लेना ही सही है।

Credit: Pexels

स्टैंड ना लेना

दोस्त अगर आपके लिए स्टैंड लेने में झिझक महसूस करे तो समझ जाइए कि दोस्ती खत्म होने वाली है।

Credit: Pexels

रुचि ना दिखाना

अगर आपका मित्र आपकी निजी जिंदगी में थोड़ी भी रुचि नहीं दिखाता तो आपको उससे दूर हो जाना चाहिए।

Credit: Pexels

निजी हमला करना

अगर दोस्त मजाक में ही सही लेकिन बार-बार आप पर निजी हमले करे तो उससे दूर हो जाइए।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: सारा माहौल हुस्न से भर देती हैं शुभमन गिल की बहन शहनील, देसी अदाओं के आगे अच्छे अच्छे ढेर

Find out More