24 घंटे साथ रहने के बाद भी पार्टनर से नहीं होती बातचीत, इस तरह कम करें कम्युनिकेशन गैप

Ritu raj

Jun 4, 2024

कपल्स की शिकायक

कई कपल्स की ये शिकायक होती है कि पार्टनर से कोई भी बात शेयर करो तो बात सुनने की जगह अपनी सुनाने लगता है। जिस वजह से कुछ भी शेयर करने का मन नहीं करता।

Credit: iStock

World Environment Day Wishes

पार्टनर की बातों को सुने

अगर आप एक बेहतर रिलेशन चाहते हैं तो पार्टनर की बातों को सुनना सीखें और समझने में इंटरेस्ट लें। नहीं तो रिश्ते में दुरियां आ सकती है।

Credit: iStock

डिफेंसिव मोड में ना आएं

कपल्स के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होती है। कुछ बातें ऐसी होती है जिसको लेकर माहौल कई बार गरम हो जाता है और आप डिफेंसिव मोड में आकर ब्लेम गेम खेलने लग जाते हैं।

Credit: iStock

पार्टनर की परेशानी को समझें

इसकी जगह पार्टनर की परेशानी को समझने की कोशिश करें।

Credit: iStock

इमोशनल सपोर्ट

पार्टनर को इमोशनली सपोर्ट करने की कोशिश करें। कई बार पार्टनर किसी परेशानी में होने के बावजूद अपनी बातें शेयर नहीं करता है क्योंकि उन्हें डर रहता है कि आपका साथ मिलेगा या नहीं।

Credit: iStock

बातचीत करें

जरूरतों पर पार्टनर के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं। अपने पार्टनर की ओपिनियन जानने की कोशिश करें।

Credit: iStock

भाषा में रखें मधुरता

अपनी बातचीत की भाषा में मधुरता बनाए रखें। पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान बर्ताव निगेटिव ना रखें।

Credit: iStock

टाइम दें

अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए पार्टनर को टाइम दें। हर इंसान अपने इमोशन को सही तरीके से एक्‍सप्रेस नहीं कर पाता।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दूसरे प्री वेडिंग में अंबानी लेडीज ने पहने इतने करोड़ के कपड़े, नीता जी ने छीनी लाइमलाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें