Ritu raj
Jun 7, 2024
किसी भी रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विश्वास होना बेहद जरूरी है।
Credit: istock/Instagram
बिना विश्वास के रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है।
Credit: istock/Instagram
लेकिन इन दिनों रिश्ते में धोखे लोगों को खूब मिल रहे हैं। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि कीं आपका पार्टनर चीट को नहीं कर रहा।
Credit: istock/Instagram
बातचीत के तरीके में बदलाव अक्सर धोखा का संकेत देती है। जब आपके पार्टनर के बात करने के तरीके में बदलाव आ जाए तो समझ जाएं कि वो धोखा दे रहा है।
Credit: istock/Instagram
अनुपस्थिति भी धोखे की निशानी है। रोजाना नए-नए बहाने बनाना भी संदेह पैदा कर देता है।
Credit: istock/Instagram
अगर आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो आपसे इमोशनली दूर होगा।
Credit: istock/Instagram
सोशल मीडिया इंटरैक्शन को छुपाना, अपनी चीजों को सीक्रेट रखना भी चीट करने के संकेत हैं।
Credit: istock/Instagram
अगर आपका पार्टनर पैसों के लेनदेन को छिपा रहा है तो ये बातें यह संकेत देती हैं कि आपका पार्टनर रिश्ते से बाहर निकलना चाहता है।
Credit: istock/Instagram
रूप-रंग या साज-सज्जा अचानक बदलाव भी ये बताता है कि पार्टनर रिलेशन से निकलना चाहता है।
Credit: istock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स