Jan 26, 2025

वतन पर 10 मशहूर शेर: लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम ए आजादी

Suneet Singh

​कारवां जिन का लुटा राह में आज़ादी की, क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम​​



​- बनो ताहिरा सईद


Credit: Pexels

​बे-ज़ार हैं जो जज़्बा-ए-हुब्ब-उल-वतनी से, वो लोग किसी से भी मोहब्बत नहीं करते ​



​- अज्ञात


Credit: Pexels

​मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल, मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ ​



​- अनीस अंसारी


Credit: Pexels

​ज़मीं पर घर बनाया है मगर जन्नत में रहते हैं, हमारी ख़ुश-नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं ​

- ​ महशर आफ़रीदी

Credit: Pexels

You may also like

कोशिश यूं करो कि जीत इतिहास बन जाए, सफलत...
10 मिनट मे बनेगी देशभक्ति की मेहंदी, गणत...

​है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें, इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम​



​ - अज्ञात


Credit: Pexels

​भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ ​



​- लाल चन्द फ़लक


Credit: Pexels

​दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो, निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो​



- जाफ़र मलीहाबादी


Credit: Pexels

​नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है, मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है​



- ज़फ़र अली ख़ाँ


Credit: Pexels

​दुख में सुख में हर हाल में भारत दिल का सहारा है, प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है​



- हामिदुल्लाह अफ़सर


Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोशिश यूं करो कि जीत इतिहास बन जाए, सफलता की गारंटी हैं बाबा साहब अंबेडकर की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें