सलमान खान के पास हैं ये महंगी चीजें, जानें कहां खर्च करते हैं करोड़ों की कमाई
कुलदीप राघव
लग्जरी लाइफस्टाइल
अपने करियर में सलमान खान ने बेशुमार दौलत कमाई है और वह बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले अभिनेता हैं।
BCCL/Instagram
ऐसे कमाते हैं सलमान
सलमान खान की फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं और इसके अलावा वो कई विज्ञापन भी करते हैं।
BCCL/Instagram
महंगी चीजों के मालिक
सलमान खान के पास कई ऐसी महंगी चीजें हैं जिन्हें खरीदने का ख्याल भी किसी के दिमाग में नहीं आता है।
BCCL/Instagram
16 करोड़ का घर
सलमान खान जिस घर में रहते हैं, उसे गैलेक्सी अपार्टमेंट के नाम से जाना जाता है। सलमान खान का आशियाना लगभग 16 करोड़ रुपये का है।
BCCL/Instagram
100 करोड़ का बंगला
महाराष्ट्र के गोराई बीच पर 100 एकड़ की जमीन पर सलमान खान का एक बंगला है। इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
BCCL/Instagram
प्राइवेट याच्ट
सलमान खान के पास खुद का प्राइवेट याच्ट भी है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।
BCCL/Instagram
महंगी कार
सलमान खान को कारों का भी शौक हैं। उनके पास Mercedes Benz GL Class (लगभग 80 लाख), Mercedes Benz S Class (लगभग 82 लाख रुपये), Audi A8 L (लगभग 1.13 करोड़ रुपये), BMW X6 (लगभग 1.15 करोड़ रुपये) कार है।
BCCL/Instagram
लंबी है वाहनों की लिस्ट
इसके अलावा सलमान के पास Toyota Land Cruiser (लगभग 1.29 करोड़ रुपये), Audi RS7 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये), Range Rover (लगभग 2.06 करोड़ रुपये), Audi R8 (लगभग 2.31 करोड़ रुपये), Lexus LX470 (लगभग 2.32 करोड़ रुपये) जैसे वाहन हैं।
BCCL/Instagram
बाइक के शौकीन
सलमान के पास 16 लाख रुपये की कीमत वाली हायाभूसा, 15 लाख रुपये की यामाहा आर1, 16 लाख रुपये की सुजुकी जीएसएक्स आर और 16 लाख रुपये की सुजुकी इंट्रुडर एम1800 आरजेड बाइक हैं।
BCCL/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'O' अक्षर से रखें अपने स्मार्ट BABY का नाम, ये रही 2023 की लिस्ट