Jan 23, 2023

गोवा-बाली छोड़िए, Rishikesh के ये सफेद रेत वाले Beach घूमिए

मेधा चावला

पॉपुलर स्पॉट ऋषिकेश

योग नगरी के नाम से मशहूर ऋषिकेश एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है जहां पूरे साल भर पर्यटक आते हैं।

Credit: iStock

एडवेंचर स्पोर्ट्स का गढ़

ऋषिकेश को एडवेंचर स्पोर्ट्स का गढ़ भी माना जाता है। यहां कैंपिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, फ्लाइंग फॉक्स जैसी कई एक्टिविटीज होती हैं।

Credit: iStock

बीच भी आकर्षण

दिल्ली के समीप होने से ऋषिकेश की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। यहां के बीच भी पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं।

Credit: iStock

गोवा बीच

इस बीच की रेत का टेक्सचर गोवा की रेत से मिलता जुलता है। सफेद रेत से भरा ये बीच पिकनिक, सनसेट/सनराइज देखने, पानी के किनारे लंबी वॉक के लिए परफेक्ट है।

Credit: iStock

नीम बीच

ऋषिकेश का ये बीच रिवर राफ्टिंग के लिए बेस्ट है। इसके अलावा यहां सुबह सुबह जल्दी आकर भी आप बेहद मनमोहक नजारों का आनंद ले सकते हैं।

Credit: iStock

गंगा बीच

इस बीच पर आपको मिलेगा पावन गंगा का कल कल करता पानी, तारों से भरा आसमान, हरियाली बिखेरते बड़े-बड़े घने पेड़ - जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।

Credit: iStock

कौडियाला बीच

ऋषिकेश से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कौडियाला गांव एडवेंचर प्रेमियों के लिए ये बहुत अच्छा स्पॉट माना जाता है। गंगा किनारे के इस बीच में राफ्टिंग और नाईट कैंपिंग मुख्य आकर्षण हैं।

Credit: iStock

शिवपुरी बीच

ऋषिकेश की प्रचलित वशिष्ट की गुफा तक जाने वाला ये बीच, यहां के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक माना जाता है। नीले पानी से सटी सफेद रेत रिलेक्सिंग थेरेपी से कम साबित नहीं होगा।

Credit: iStock

सच्चा धाम बीच

यहां आकर आपकी सुकून की तलाश खत्म हो जाएगी और आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अकेले हैं तो क्या गम हैं, ऐसे रहें खुश

Find out More