Jul 26, 2023

नए स्टाइल वाली आलिया की इन साड़ियों पर फिदा हो जाएंगी आप भी, देखें ट्रेंडी लुक्स

अवनि बागरोला

ग्रीन पर्पल साड़ी

नए स्टाइल वाली आलिया की ये लाइट ग्रीन और पर्पल रंग की साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है।

Credit: Instagram

पिंक साड़ी

जान्हवी कपूर की ये गुलाबी रंग की ऑम्ब्रे साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। आप भी इस साड़ी को सीक्वेंस ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

Kiara advani sexy slit dress details

बांधनी साड़ी

आलिया भट्ट की इस बांधनी साड़ी पर खास ऑम्ब्रे रंग किया हुआ है। आप इस हसीन सी साड़ी के साथ पीले कलर का कोई ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पिंक ग्रीन साड़ी

ऑम्ब्रे पेटर्न की ही आलिया की ये साड़ी बेशक हरियाली वाले मौसम में पहनने के लिए जबरदस्त है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश ऑम्ब्रे साड़ी

ऑम्ब्रे साड़ी में शिल्पा शेट्टी का लुक भी बहुत कातिल लग रहा है। सिंपल पिंक और पर्पल साड़ी को शिल्पा ने डीप वी नेक ब्लाउज संग बहुत स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

क्रश्ड ऑम्ब्रे साड़ी

क्रश्ड स्टाइल की ये डबल शेड ऑम्ब्रे साड़ी में आलिया किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

ट्रिपल शेड ऑम्ब्रे साड़ी

पेस्टल ब्लू, पीच और पर्पल शेड की आलिया की ये ट्रिपल ऑम्ब्रे साड़ी अपने आप में ही मास्टरपीस है। किसी हैवी ब्लाउज के साथ भी ये साड़ी खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

पैच वर्क साड़ी

मल्टीकलर वाली इस ऑम्ब्रे साड़ी में भी आलिया गजब ढा रही हैं, इस साड़ी के साथ वर्क वाला हैवी ब्लाउज ही बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

सीक्वेंस ऑम्ब्रे

कॉटन की ऑम्ब्रे साड़ियों के साथ साथ सीक्वेंस की साड़ी भी गजब लुक देती है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: स्लिट ड्रेस में कियारा ने जमकर बिखेरी कातिल अदाएं, फोटोज देख कहेंगे 'हाय'