किसी महल से कम नहीं है रविंद्र जडेजा का घर, कीमत सुन उड़ा जाएंगे होश

Medha Chawla

Nov 20, 2023

​भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं।

Credit: Instagram

किसी शाही महल से कम नहीं है जडेजा का घर

गुजरात के जामनगर में रहने वाले रवींद्र जडेजा का घर किसी शाही महल से कम नहीं है।

Credit: Instagram

Budget Hill Stations

​सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं शाही घर की फोटो

रवींद्र जडेजा अक्सर अपने शाही घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Credit: Instagram

​जडेजा ने घर को दिया है रॉयल लुक

रविंद्र जडेजा ने अपने इस शाही घर को बड़े सादगी के साथ रॉयल लुक दिया है।

Credit: Instagram

​वुडेन की चीजों का किया है ज्यादा इस्तेमाल

रविंद्र जडेजा ने अपने घर में ज्यादतर वुडेन की चीजों का इस्तेमाल किया है।

Credit: Instagram

​आलीशान घर में हैं बड़े-बड़े दरवाजे और झूमर

रविंद्र जडेजा के इस आलीशान घर में बड़े-बड़े दरवाजे और झूमर के साथ कई सारे पुराने फर्नीचर भी हैं।

Credit: Instagram

​लिविंग रूम में है एक आलिशान सोफा

रवींद्र जडेजा के लिविंग रूम में एक आलिशान सोफा है।

Credit: Instagram

​10 करोड़ से अधिक है कीमत

रवींद्र जडेजा के इस शाही घर की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मुकेश अंबानी ने नाती-नातिन के लिए बनवा दिया पसर्नल जू, जहां रहते हैं ये खतरनाक जानवर​

ऐसी और स्टोरीज देखें