May 13, 2024

BY: अवनि बागरोला

लड़कों की लगेगी लंबी लंबी लाइन, गर्ल्स फेयरवेल में पहन लें सारा तेंदुलकर जैसे कपड़े

सचिन तेंदुलकर की लाडली बिटिया सारा बेशक ही खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Best Footwear for Saree

देसी अवतार

जींस-ड्रेस से ज्यादा सारा देसी साड़ी-लहंगे वाले लिबास में प्यारी लगती हैं।

Credit: Instagram

सारा की साड़ियां

सारा का साड़ी कलेक्शन भी बहुत ही प्यारा है, पेस्टल पिंक रंग की ये साड़ी और स्क्वैयर नेक वाला ब्लाउज यंग गर्ल्स फेयरवेल में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

सारा की ये पीली रफल पल्लू वाली रेडी टू वियर साड़ी भी खूबसूरती में कमाल है। गर्ल्स इसे कंट्रास्ट या गोल्डन ब्लाउज के साथ भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

काले रंग की ये रेडी टू वियर सीक्वेंस स्टोन बीड्स वर्क की साड़ी भी बहुत ही एलिगेंट लग रही है। इस साड़ी को सिल्वर वेलवेट ब्लाउज के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

हैवी वर्क साड़ी

यंग गर्ल्स के लिए सारा की ये हैवी वर्क वाली साड़ी भी बहुत कमाल रहेगी।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल साड़ी

ट्रेडिशनल इकत प्रिंट वाली ये शरारा साड़ी भी नए स्टाइलिश लुक के लिए काफी अच्छी चॉइस है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती साड़ी

गोटा पत्ती वर्क की साड़ियां भी बहुत ही फ्रेश और खिला खिला लुक देती है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा की साड़ियां भी बहुत क्लासिक लुक देती हैं। गर्मियों में आपको जरूर ही ऐसी साड़ी ट्राई करनी चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज के चुनिंदा 8 शेर: बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है, उसे गले लगाए जमाना हो गया है

ऐसी और स्टोरीज देखें