Dec 31, 2023
पीले रंग की रेडी टू वियर रफल साड़ी में सारा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। गर्ल्स इस साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
बेज आईवरी शेड का फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा बेशक सारा पर खूब खिल रहा है।
काले रंग की सीक्वेंस साड़ी भी सारा पर खूब खिल रही है, लाइट कंट्रास्ट शेड का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी ऐसी साड़ी संग बेहतरीन लगेगा।
ग्रीन कलर का लहंगा पैटर्न शरारा और बैकलेस चोली बहुत ही कातिल लग रही है।
जैकेट के साथ वाला गोटा पत्ती लहंगा चोली काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। हल्दी के लिए ऐसी ड्रेसेज खूब जमेगी।
स्टोन और बीड्स वर्क का काला लहंगा और वी नेक ऑफ शोल्डर चोली काफी प्यारा लुक दे रही है।
गुलाबी बनारसी लहंगे में भी सारा का हुस्न खूब सच रहा है। गोल्डन नेट का दुपट्टा भी इस लहंगे के साथ अच्छा लगेगा।
प्लीट्स ड्रेप वाली बनारसी साड़ी में सारा पक्की मराठी मुलगी लग रही हैं।
एलिगेंट ब्लैक रेड एम्ब्रॉयडरी वाला फ्लोरल चिकनकारी लहंगा भी बैलून स्लीव्स वाला टॉप काफी मॉर्डन और प्यारा लग रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स