Dec 31, 2023

​देसी कपड़ों में गजब ढाती हैं सचिन की लाडली, हुस्न के आगे सब हैं फेल​

अवनि बागरोला

रफल साड़ी

पीले रंग की रेडी टू वियर रफल साड़ी में सारा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। गर्ल्स इस साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा लहंगा

बेज आईवरी शेड का फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा बेशक सारा पर खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

काले रंग की सीक्वेंस साड़ी भी सारा पर खूब खिल रही है, लाइट कंट्रास्ट शेड का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी ऐसी साड़ी संग बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

शरारा लहंगा

ग्रीन कलर का लहंगा पैटर्न शरारा और बैकलेस चोली बहुत ही कातिल लग रही है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती लहंगा

जैकेट के साथ वाला गोटा पत्ती लहंगा चोली काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। हल्दी के लिए ऐसी ड्रेसेज खूब जमेगी।

Credit: Instagram

काला लहंगा

स्टोन और बीड्स वर्क का काला लहंगा और वी नेक ऑफ शोल्डर चोली काफी प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

बनारसी लहंगा

गुलाबी बनारसी लहंगे में भी सारा का हुस्न खूब सच रहा है। गोल्डन नेट का दुपट्टा भी इस लहंगे के साथ अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

प्लीट्स ड्रेप वाली बनारसी साड़ी में सारा पक्की मराठी मुलगी लग रही हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी लहंगा

एलिगेंट ब्लैक रेड एम्ब्रॉयडरी वाला फ्लोरल चिकनकारी लहंगा भी बैलून स्लीव्स वाला टॉप काफी मॉर्डन और प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गजब डिजाइन के ब्लाउज पहन लटके-झटके मारतीं हैं अनुपमा, अदाएं ऐसी की वनराज भी फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें