Aug 28, 2024

​बॉस नहीं दोस्त बनें, अच्छे पापा-मम्मी बनने के लिए घोल कर पी जाएं सद्गुरु की ये बातें​

Suneet Singh

बच्चे आपकी प्रॉपर्टी नहीं हैं

सद्गुरु कहते हैं कि पैरेंट्स को ये समझना चाहिए कि बच्चे आपकी प्रॉपर्टी नहीं है जिन पर आप अपना हक जमा सकें। आपको तो खुश होना चाहिए कि आपको औलाद का सुख प्राप्त हुआ है।

Credit: facebook

आनंद लें

बच्चों को अपने भविष्य का निवेश ना समझें। उनके साथ जीवन का आनंद लें और उनके हर फैसले में उनका सपोर्ट करें।

Credit: facebook

अपनी राय ना थोपें

सद्गुरु कहते हैं कि बच्चे पर अपनी राय ना थोपें। जिंदगी जीने के अपने तरीकों को बच्चे पर ना थोपें। वो जो भी बनना चाहता है, उसे बनने दें।

Credit: facebook

ना दें खुद का उदाहरण

बच्चों को बार-बार ये ना बताएं कि तुम्हारी उम्र में मैं था तो ये कर चुका था। आपने अपनी जिंदगी में जो किया है, आपके बच्‍चे को वही सब करने की जरूरत नहीं है। आपका बच्‍चा वो भी कर सकता है जो शायद आपने कभी करने की कोशिश ही नहीं की।

Credit: facebook

बचपन ना छीनें

सद्गुरु कहते हैं कि जीवन का जो चक्र है उसमें बचपन सिर्फ एक बार ही आता है। बच्चों को उनका बचपन जीने दें। उनपर बड़ों जैसा व्यवहार करने का अनायास दबाव ना डालें।

Credit: facebook

दोस्त बनें बॉस नहीं

सद्गुरु माता-पिता को सलाह देते हैं कि वो बच्चों के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करें बॉस की तरह नहीं। बच्चों को ये ना बताएं कि उसे क्या करना है। वो जो कर रहा है उसमें उसकी मदद करें।

Credit: facebook

मदद करें

बच्चा अगर कोई गलती करता है तो उसे सुधारने में उसकी मदद करें। बच्चे को ऐसा फील कराएं कि वह आपसे बात करने में डरे या हिचके ना।

Credit: facebook

दे अच्छा माहौल

बच्चों के लिए घर का माहौल अच्‍छा रखें, क्योंकि डर और चिंता के बीच बच्‍चे खुश नहीं रह सकते हैं। बच्चों के लिए हमेशा आनंद और उल्लास का माहौल बनाए रखने की कोशिश करें।

Credit: facebook

रोल मॉडल बनिए

बच्चा सबसे ज्यादा समय अपने माता-पिता के साथ बिताता है। ऐसे में वो सबसे ज्यादा आपसे ही सीखेगा। इसी कारण बच्चों के साथ अपना आचरण ऐसा रखें कि वो आपको रोल मॉडल बना ले।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता? जया किशोरी का जवाब सुन जोड़ लेंगे हाथ

Find out More